मधुबनी डीएम डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे ने लाॅक डाउन को कोविड-19 के चैन को तोड़ने का अंतिम अवसर मानते हुए शक्ति से अनुपालन कराने का निदेश दिया है।
रिपोर्ट राम प्रकाश महतो
मधुबनी जिला पदाधिकारी डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे ने आगामी 16 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य में होने वाले लाॅक डाउन का जिला में अनुपालन सुनिचित कराने हेतु सभी अनुमण्डलाधिकारियो एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियो को निदेशित किया है, कि वे अपने-अपने बी०डी०ओ०, सी०ओ०, एस०एच०ओ० के साथ मिटिंग कर रणनीति आवश्यक तैयार कर लेगें।
मधुबनी जिला पदाधिकारी राज्य सरकार के इस निर्णय को कोविड-19 के संक्रमण के चैन तोड़ने के लिए इसे अंतिम अवसर मानते हुए बेहद कड़ाई से लाॅक डाउन का अनुपालन कराने हेतु सभी पदाधिकारियों को आदेश दिया है।