Breaking News

शराब का किया गया विन्नष्टी करण मधुबनी : – खुटौना थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से जब्त कुल : – 7 कांडो में भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब को बिनष्ट कराया गया। रिपोर्ट रामप्रकाश महतो

शराब का किया गया विन्नष्टी करण
मधुबनी : – खुटौना थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से जब्त कुल : – 7 कांडो में भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब को बिनष्ट कराया गया। जिसमे अंग्रेज़ी -1933 लीटर तथा नेपाली 890 लीटर शराब टोटल 2823 लिटर विनष्ट किया गया। बिनिष्टिकरण के समय अवर निरीक्षक मधनिषेध मधुबनी के बबलू कुमार , सीओ अरुण कुमार दास , थाना अध्यक्ष संतोष कुमार मंड, ड्रा एस आर अहमद, तथा अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे अधिकारी के अनुसार यह बिनिस्टिकरण जिलाधिकारी के आदेश पर किया गया है और अगला आदेश आते ही बांकी शराब को विनष्टिकरण किया जाएगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …