शराब का किया गया विन्नष्टी करण
मधुबनी : – खुटौना थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से जब्त कुल : – 7 कांडो में भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब को बिनष्ट कराया गया।
जिसमे अंग्रेज़ी -1933 लीटर तथा नेपाली 890 लीटर शराब टोटल 2823 लिटर विनष्ट किया गया। बिनिष्टिकरण के समय अवर निरीक्षक मधनिषेध मधुबनी के बबलू कुमार , सीओ अरुण कुमार दास , थाना अध्यक्ष संतोष कुमार मंड, ड्रा एस आर अहमद, तथा अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे अधिकारी के अनुसार यह बिनिस्टिकरण जिलाधिकारी के आदेश पर किया गया है और अगला आदेश आते ही बांकी शराब को विनष्टिकरण किया जाएगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal