Breaking News

जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी का‌ निधन असामयिक जरूर, लेकिन हत्या की आशंका: नजरे आलम

 

जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी का‌ निधन असामयिक जरूर, लेकिन हत्या की आशंका: नजरे आलम

जिलाधिकारी दरभ़ंगा निष्पक्ष जांच कर दोषी गुंडे डाक्टरों पर अविलंब करे कार्रवाई: बेदारी कारवां

दरभंगा- डीएमसीएच में फिर दिखी डाक्टरों की गुंडागर्दी, जमाल अतहर रूमी साहब का निधन असामयिक जरूर हुआ है लेकिन जिस प्रकार से आॅक्सीजन हटाया गया है उससे यह‌ स्पष्ट होता है कि डाक्टरों ने जानबूझकर मार दिया है, इतना ही डाक्टरों ने मामले को दबाने और हत्या का रूख मोड़ने के लिए मृतक रूमी साहब के परिजनों की रात्रि में जमकर पिटाई भी कर दी है

 

जिसमें रूमी साहब का लड़का, भतीजा और भाई सिंहवाड़ा पूर्व उप-प्रमुख चोटिल हुए हैं। उक्त बातें ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के अध्यक्ष  नजरे आलम ने कही।  आलम ने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि हद तो यह है कि दरभ़ंगा पुलिस पूरे मामले में मुकदर्शक की भुमिका निभाती रही। अपराधियों ने परिजन की पिटाई भी की और प्रशासन को‌ ठेंगा दिखा कर फरार भी हो गए। पिछले कुछ महीनों से दरभ़ंगा प्रशासन की नाकारा गर्दी से जनता का विश्वास प्रशासन से उठता जा रहा है। इन‌ दिनों दरभ़ंगा अपराध के मामले में पूरे बिहार में एक नम्बर पर और अपराधियों को संरक्षण देने में यहां की प्रशासन की भूमिका भी एक नम्बर पर है। अगर इस पूरे मामले में डिएमसीएम सुप्रिटेंडेंट और दरभ़ंगा जिलाधिकारी ने अविलंब निष्पक्ष जांच कर दोषि गुंडे डाक्टरों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की तो डीएमसीएच का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

#Nitish_Kumar
#Abdul_Bari_Siddiqui
#Tejashwi_Yadav
#DM_Darbhanga
#Mangal_Pandey
#CMO_Bihar
#CMO_Bihar

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …