Breaking News

 आदमी पार्टी बिहार दिल्ली सरकार का अनुसरण करते हुए बिहार में भी करोना महामारी से बचाव के उपायों को लागू करे सरकार – आप रिपोर्ट (दरभंगा NEWS 24 LIVE)

आदमी पार्टी बिहार

दिल्ली सरकार का अनुसरण करते हुए बिहार में भी करोना महामारी से बचाव के उपायों को लागू करे सरकार – आप

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती तादाद से चिंतित आदमी पार्टी बिहार की प्रदेश प्रवक्ता गुल्फीसा युसुफ प्रेस रिलीज कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार द्वारा करोना से लड़ाई की विधि को और उनके पैटर्न को बिहार में लागू करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि एक समय दिल्ली देश का सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज दे रहा था, लेकिन आज दिल्ली के पीड़ित मरीजों का सुधार रेट देश में सबसे ज्यादा 84% के आसपास है।
उन्होने आगे बताया कि-“आज बिहार में करोना के केस तूफानी रफ्तार से बढ़ रहें है, और एक्सपर्ट्स के अनुसार स्तिथि और बुरी होगी क्योंकि बिहार सरकार ने पिछले लाक डॉउन में अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत नहीं किया था।
बिहार में कोरो ना संक्रमित मरीजों के वर्तमान आंकड़े 27455 संक्रमित
और अब तक 179 कोरोना संक्रमितों की मौतें लोगो को डरावना भविष्य दिखला रही है। जनता दहशत में है। इसके रोकथाम के लिए कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए टेस्टिंग लैब और जॉच की संख्या बढ़ानी होगी जो कि वर्तमान में काफी कम है।एक ओर दिल्ली सरकार महज दो करोड़ की आबादी में प्रति दिन बाईस हजार के लगभग टेस्ट कर रही है वहीं और दूसरी ओर बिहार सरकार 14 करोड़ की आबादी वाले बिहार में प्रतिदिन मात्र पांच हजार हजार के आसपास टेस्ट कर पा रही है। सही टेस्ट का डेटा छुपाए जाने के सबूत मिल रहे हैं जो शर्मनाक और घातक है।दिल्ली में 42 करोना जांच केंद्र हैं वहीं बिहार में ये चार पांच है। जिलों में अनेक कलेशन सेंटर जहां से एक सप्ताह तक चार सौ सैंपल दबाकर रखे जाने की खबरें भी प्रसारित हो रही है।बिहार सरकार को युद्ध स्तर पर अधिक से अधिक बेड , आक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और एम्बुलेंस की व्यवस्था करनी चाहिए। अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से यह काफी कम है।”

बिहार सरकार प्रतिदिन किए जानेवाले करोना टेस्ट के नंबर को सार्वजनिक करे।

*बिहार प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बिहार में कोविड -१९ से पीड़ित मरीजों को सुविधा प्रदान के लिए आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर हर जिला और विधानसभा स्तर पर जारी किए जाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि-” सभी स्तर के कार्यकारिणी सदस्यों और जिलाध्यक्षों को इस कार्य के लिए आदेशित किया गया है। आम आदमी पार्टी बिहार के कोरोना संक्रमित परिवारों के साथ है।”
पार्टी के प्रदेश मीडिया कार्डिनेटर मृणाल कुमार राज ने प्लाज्मा थेरेपी को दिल्ली सरकार का एक बहुत सफल प्रयोग बताते हुए कहा कि इसकी प्रशंशा और अनुसरण पूरा देश कर रहा है वह है बिहार के अस्पतालो और चिकित्सको को भी इसकी रफ्तार बढ़ाकर बिहार को बचाना होगा।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …