महिलाओं को कोरोना को लेकर किया जागरूक
गर्भवती महिलाओं की भी की गई काउंसलिंग
दरभंगा 25 जुलाई 2020, कोविड-19 कोरोना से सुरक्षा व बचाव को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने एवं जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण आज जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के आदेश के आलोक में दरभंगा जिला के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के पोषण क्षेत्र में संबंधित आंगनवाड़ी वर्कर एवं आशा के द्वारा घर-घर भ्रमण कर महिलाओं से संपर्क कर उन्हें कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय के संबंध में जागरूकता की गई, उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए लगातार साबुन से हाथ धोने, बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा गया।
गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं का भी काउंसलिंग किया गया। उन्हें बताया गया कि यदि किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत महसूस हो तो तुरंत अपने आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका या आशा को दूरभाष पर सूचित करें, ताकि ससमय आवागमन सहित अन्य व्यवस्था की जा सके।
उप निदेशक जन संपर्क,
दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा