Breaking News

दरभंगा/बहेड़ी भाग्य नारायण यादव ने उठाये साहसिक कदम हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में बाढ़ का पानी काफी तबाही मचाये हुए है। संजय कुमार की रिपोर्ट बहेड़ी से

दरभंगा/बहेड़ी भाग्य नारायण यादव ने उठाये साहसिक कदम

हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में बाढ़ का पानी काफी तबाही मचाये हुआ है।राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्य नारायण यादव ने अटहर उत्तरी पंचायत के परवाहा बांध, एवं अटहर मुईस पर अपने निजी कोष से ग्रामीणों के सहयोग लेकर जेसीबी मशीन एवं ट्रेक्टर से दिन रात चलाकर बाढ़ का पानी रोकने का काम कर रहे हैं।उनका कहना है कि इन सभी जगहों पर आपदा प्रबंधन विभाग से कोई सहयोग नहीं मिला है।न ही कोई सरकारी सहायता मिली है।महराजी बांध पे सिर्फ आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बोरा मिला,उसके बाद यहाँ भी अपने निजी कोष से जेसीबी मशीन ट्रैक्टर चला कर काम कर रहा हूँ।वही अटहर के बलकुचबा पे भी अपने निजी कोष से बाढ़ का पानी रोकने का काम कर रहा हूँ।एक तो पहले से ही वर्षा के पानी से फसल डूब चुका है।अब चाह रहे हैं किसी भी तरह से बाढ़ का पानी नही आये।जिससे जान माल का खतरा न हो।केरवाकोएठ के खोरैचा बांध टूटने से लोगों के घरों में पानी आ गया और जान माल पे भी खतरा आ गया है।उन्होंने आगे बताये की मैं शीघ्र अंचलाधिकारी और जिला पदाधिकारी से राहत वितरण, प्लास्टिक और मवेशी के लिए चारा का करता हूँ।प्लास्टिक रहने से ऊँचे स्थानो पर घर बना कर तत्काल जीवन यापन करेंगे।इधर अटहर दक्षिणी पंचायत के बघौल गैवाल कमलपुर ब्लॉट इनामात चकला बघ्नोचि आदि गांवों में बाढ़ का पानी काफी तबाही मचाये हुआ है।बघौल गैवाल कमलपुर अटही में कमला नदी का पानी काफी मात्रा में प्रवेश कर रहा है।उन्होंने दोनों पंचायत में राहत वितरण, मवेशियों के लिए चारा, फसल क्षति मुआबजा उपलब्ध कराने की मांग अंचलाधिकारी से किया है।अटहर उत्तरी के प्रतिद्वंद्वी मुखिया प्रत्याशी पुनीता देवी, उप मुखिया वीरेंद्र मंडल, रजनीश कुमार, मो. मुशा ,प्रमोद यादव, भुल्लूर यादव, गुरुदेव प्रसाद, गुरुदेव मंडल के साथ सैकड़ों लोगों ने इनका सहयोग किये।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …