दरभंगा एक तरफ बाढ़ के पानी और दूसरी तरफ आज फिर से बारिश हो गई शुरु जिस तरह से बारिश हो रही है लग रहा है। शहर भी पूरा का पूरा जलमग्न हो जाएगा और पूरा शहर झील में तब्दील होने की संभावना लग रही है क्योंकि बांध से सटे बाढ़ का पानी बांध को छू चुका है और जितने भी सुलेइस फाटक है। उसको बंद कर दिया गया है ताकि बाढ़ का पानी शहर में प्रवेश ना करें। लेकिन नाले का पानी निकासी नहीं होने के कारण शहर पूरा जलमग्न पहले से ही हो चुका है। और अब बारिश की मार एक तरफ कोरोना की मार झेल रहे है। लोग और दूसरी तरफ बाढ़ की मार इसके बाद तीसरी तरफ इंद्र भगवान की बारिश की मार लोग कहां जाएं क्या करें। इसकी कोई प्रक्रिया देखने को नहीं मिल रही है।
Check Also
• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन
🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …