बाढ़, कोरोना की गंभीर स्थिति पर विपक्षी दलों की बैठक
बाढ़, स्वास्थ्य सहित जनता के ज्वलंत सवालों पर संघर्ष तेज करेगी वामदल और महागठबंधन
आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रधान कार्यालय कॉमरेड भोगेन्द्र झा नगर में विपक्षी दल सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले, एसयूसीआई (सी), राजद, हम, रालोसपा की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में डीएमसीएच में व्याप्त कुव्यवस्था, कोरोना महामारी में सरकार की लचर व्यवस्था, बाढ़ राहत बचाव और सरकार की भूमिका आदि पर विचार कर जिला के अंदर संघर्ष तेज करने की रणनीति बनाई गई। बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना महामारी से आम-आवाम् की जान-माल की सुरक्षा की गारंटी सरकार करेंं। कोरोना काल में सरकार की पूरी व्यवस्था चरमराई हुई हैं। सरकारी तंत्र पूरी तरह फेल हो गई है। बिहार की जनता कोरोना की दंश झेल रहे ही थी की बीच में बाढ़ ने अपना कहर बरपा दिया। बिहार की आधी आबादी अभी कोरोना के साथ-साथ बाढ़ भी झेल रही हैं और सरकार सोयी हुई है। इस महामारी और त्रासदी में दरभंगा का एकमात्र अस्पताल डीएमसीएच में व्याप्त आराजकता है। वहाँ की कुव्यवस्था के कारण कई लोगों की जान नाहक में चली गई। जिसका जीता-जागता उदाहरण ज्योति कुमारी, गंगा देवी, उमेश चन्द्रा, जमाल अतहर रूमी, अवधेश कुमार की सुनियोजित मौत है। बाढ़ राहत सरकारी स्तर पर व्यवस्थित तरीके से नहीं चलाई जा रही हैं। सरकार पूरे जिला को बाढ़ ग्रसित घोषित कर व्यापक राहत अभियान चलाए। विपक्षी दल बाढ़ की स्थाई निदान के लिए संघर्ष तेज करेगी। बाढ़ राहत सहायता फसल क्षति सहायता की राशी सरकार बढ़ाऐ। सभी परिवार को 25000 कोरोना सहायता राहत दें। बिहार के सभी परिवार को राशन कार्ड अविलंब बनाकर राशन मुहैया कराने की गारंटी सरकार करें। जिलाधिकारी को अविलंब बाढ़ की त्रासदी को लेकर जिला में सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। बैठक में बिहार के अंदर बढ़ रहे अपराधी घटनाओं पर अविलंब रोक लगाने की मांग भी की गई।
बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने की।
बैठक में सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा, कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र, जिला कार्यकारिणी सदस्य शरद कुमार सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव बैधनाथ यादव, मुखिया नन्दलाल ठाकुर, सीपीएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर, सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, हम के जिलाध्यक्ष आर के दत्ता, राजद के बदरे आलम बदर, गुलाम हुसैन चीना, आदर्श यादव, अमित सहनी, सुभाष चन्द्र राय, सपा के कुशेश्वर महतो, भाकपा माले के ललन पासवान, हरिकिशोर राम एसयुसीआईसी के सुरेन्द्र दयाल सुमन आदि थें।
द्वारा- विश्वनाथ मिश्र
कार्यालय सचिव, CPI, दरभंगा।