Breaking News

 दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत रामभद्रपुर गांव में ग्रामीण बच्चो के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेकर वृक्षों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।

दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत रामभद्रपुर गांव में ग्रामीण बच्चो के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेकर वृक्षों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। ज्ञात हो कि पिछले महीने बच्चो के द्वारा लगभग 100 पौधे भी लगाए गए थे।
ग्रामीण हरिओम झा ने उपस्थित बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमेशा से संजीवनी का कार्य करती है, प्राणवायु ऑक्सीजन का निर्माण कर हम सब के जीवन को सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लेती है ठीक उसी तरह वृक्ष भी तो हम सब को सुरक्षा प्रदान करती है और हमें चाहिए कि हम सब मिलकर सदैव उनकी रक्षा करे और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए ताकि हम और हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे।
शिक्षक रामलखन झा ने कहा कि जिस तरह से हम सब अपनी दिनचर्या में हरेक कार्य को शामिल करते है ठीक उसी तरह की प्रतिदिन एक वृक्ष की सेवा करना भी हमारा दिनचर्या होना चाहिए और यह सेवा हमे सदैव सकारात्मक ऊर्जा ही प्रदान करती है।
इस अवसर पर पायल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, कुमार, पलक, संजना कुमारी, कृष्णा, कौशल, प्रिया, रोहित, प्रीतम, सिद्धार्थ, सिद्धांत, शिखा, दर्पण सहित दर्जनों बच्चो ने वृक्ष के साथ रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …