मजदूरी करने गए युवक को घर वापस आते समय अज्ञात वाहन ने मारा धाका गम्भीर रूप से हुआ घायल ।

मांझागढ़ गोपालगंज :- एक युवक सोमवार को करीब तीन बजे कोइनी से मजदूरी कर घर वापस आ रहा था इसी विच विपरीत दिशा से अनियंत्रितअज्ञात बाइक चालक ने धाका मार कर फरार हो गया जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाना के ए एस आई विजय कुमार ने घटना स्थल पर पहुच कर घायल युवक घटना स्थल से उठाकर घायल अवस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है युवक की पहचान नया टोला लँगतु हाता गांव के चनर बिन के पुत्र रामबाबू बिन बताया जा रहा है।स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal