Breaking News

माझागढ़ / गोपालगंज मजदूरी करने गए युवक को घर वापस आते समय अज्ञात वाहन ने मारा धाका गम्भीर रूप से हुआ घायल । (अजय कुमार के रिपोर्ट )

मजदूरी करने गए युवक को घर वापस आते समय अज्ञात वाहन ने मारा धाका गम्भीर रूप से हुआ घायल ।

मांझागढ़ गोपालगंज :- एक युवक सोमवार को करीब तीन बजे कोइनी से मजदूरी कर घर वापस आ रहा था इसी विच विपरीत दिशा से अनियंत्रितअज्ञात बाइक चालक ने धाका मार कर फरार हो गया जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाना के ए एस आई विजय कुमार ने घटना स्थल पर पहुच कर घायल युवक घटना स्थल से उठाकर घायल अवस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है युवक की पहचान नया टोला लँगतु हाता गांव के चनर बिन के पुत्र रामबाबू बिन बताया जा रहा है।स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …