Breaking News

अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने महिला जवान से बंध बाई राखी रिपोर्ट रामप्रकाश महतो

अनुमंडल प्रशासन जयनगर की ओर से  सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई..

रक्षाबंधन पर्व के सुभ अवसर पर ली गई कुछ तस्वीरें।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने कहा कि रक्षाबंधन सबसे महान और प्रतिभाशाली त्योहारों में से एक त्योहार है जो किसी भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते, बेइंतहां प्‍यार, त्‍याग और समर्पण को दर्शाता है। आमतौर पर अधिकांश भाई-बहन का रिश्ता प्यार और मीठे तकरार से भरा होता हैं। भाई बहन के खट्टे मीठे इस रिश्ते की अपनी एक अलग खासियत होती है। एक दूसरे से लड़ना-झगडना, नोक झोक और फिर दोस्ती होना तो जैसे इस अनोखे रिश्ते की जान होती हैं। रक्षाबंधन भाई और बहन के इसी प्यारे रिश्ते का बखान करता है।वर्तमान में यह पर्व भाई-बहन के प्रेम के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाइयों की समृद्धि के लिए उनकी कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधती हैं, वहीं भाई बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं। राखी शब्द संस्कृत शब्द के रक्ष से बना है जिसका तात्पर्य रक्षा करना है। यही वजह है कि ये रेशम के कच्चे धागे जब भाई की कलाई पर एक बार बंध जाते हैं तो धार्मिक परंपरा है कि भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए वचनबद्ध हो जाता है।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर पुरे बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन हैं।इसलिए आप अभी से निवेदन है कि लॉकडाउन का पालन करें,घर पर रहे, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।बेवजह घर से नही निकले,जरूरत कार्य से अगर घर से बाहर निकले है तो फेस मास्क पहनकर ही निकले,कोई भी खाद्य सामग्री खरीदते या बेचते समय सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखें।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …