आइसा ने ईमेल के माध्यम से कुलाधिपति को सौपा ज्ञापन।
कोरोना महामारी में सभी प्रमोटेड छात्रो को करे पास विवि प्रशासन-आइसा
दरभंगा 7 अगस्त 2020
आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने आज कुलाधिपति को ईमेल के माध्यम से एक ज्ञापन देकर कोरोना महामारी में सभी प्रमोटेड छात्रो को पास करने की मांग की है।
उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि आज पूरा देश कोरोना राज्य व जिला कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है। और लगातार विवि लौकडाउन के कारण बंद है। पिछले दिनों लौकडाउन अवधि में ही स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट निकाला गया जिसमें लगभग 807 छात्र-छत्राओ को प्रमोट कर दिया। जिसमें अधिकतर कम अंक वाले छात्रो को प्रमोट कर दिया गया। बाद में विवि ने निर्णय लिया कि 3.5 अंक से प्रमोटेड छात्रो का कॉपी का रेंडम जांच करवाया जाएगा। फिर तुरंत लौकडाउन लग जाने के कारण विवि अभी तक बंद है।
आइसा नेता प्रिंस राज ने अपने आवेदन में कहा है कि अगर छात्रो का रिजल्ट सही नही होता है तो सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधर में लटक जाएगा।
आइसा नेता ने कुलाधिपति से मांग किया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी प्रमोटेड छात्रो को मैट्रीक व इंटर के तर्ज पर पास कर दिया जाय। जिससे कि छात्रो की जीवन बच सके।
आइसा नेता ने आवेदन की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री बिहार, माननीय शिक्षा मंत्री बिहार, कुलपति महोदय मिथिला विवि, कुलसचिव महोदय मिथिला विवि, परीक्षा नियंत्रक महोदय मिथिला विवि को ईमेल के माध्यम से भेजकर ज्ञापन पर करवाई की मांग की गई है।
प्रिंस राज-जिला अध्यक्ष, आइसा