दरभंगा शहर मे बाढ़ से उत्पन्न स्थिति तथा राहत कार्यों की समीक्षा हेतु। आज जिलाधिकारी दरभंगा डा त्यागराजन एस एम के साथ महापौर, विधायक एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई ।
महापौर ने बैठक के बाद बताया कि दरभंगा शहर के अनेक वार्ड बाढ़ प्रभावित हैं इसलिए हमने जिलाधिकारी से सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकारी राहत देने का अनुरोध किया जिसे जिलाधिकारी ने स्वीकार करते हुए लाभुकों की सूची अविलंब तैयार करवाने का निर्देश दिया । बैठक में दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके के प्रभावित परिवारों को ग्रेचुट्स रिलीफ की राशि 15 अगस्त तक भेजने हेतू निर्णाय लिया गया।
सूची बनाने का निर्देश नगर आयुक्त को जिलाधिकारी ने दिया ।
महापौर ने बैठक मे यह भी कहा कि पिछले वर्षों मे आई बाढ़ मे सूची मे से कयी बाढ़ पीड़ितों के नाम की छटनी कर दी गयी थी जिस कारण लोगों के असंतोष को झेलना पड़ा । इस कारण स्थानीय पार्षदों को भी काफी कठिनाई होती है इसलिए अच्छी तरीके से सर्वेक्षण कर सूची बनाई जाय जिससे कोई भी बाढ़ पीड़ित लाभ से वंचित ना रहें । महापौर ने बताया कि शहर के वार्ड नं 8,9 तथा 23 , शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, बाजितपुर आदि मुहल्लों की हालत बहुत ही दयनीय है । यहाँ नाव की सख्त आवश्यकता है । जिसका प्रस्ताव रखने पर जिलाधिकारी ने शीघ्र नाव उपलब्ध कराने की बात कही है । इस बैठक मे नगर विधायक, नगर आयुक्त सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal