Breaking News

दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के मझियावां गांव में SIT TIM ने की छापेमारी जहाँ आरती देवी पति मनोज सहनी के घर से 50 लीटर कच्चा महुआ दारू  मिला जिनको विनष्ट किया गया। संवाददाता अजित कुमार सिंह

दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के मझियावां गांव में SIT TIM ने की छापेमारी जहाँ आरती देवी पति मनोज सहनी के घर से 50 लीटर कच्चा महुआ दारू  मिला जिनको विनष्ट किया गया। शराब बनाने का एक संयन्त्र एवम 3 लीटर महुआ दारू बरामद किया गया। उसी गांव के अनुज मंडल पिता मोहित मंडल के घर से 750ml का ब्लेंडर्स प्राइड  एक बोतल बरामद कर सदर थाना को सुपुर्द किया गया।

Check Also

बोधगया मंदिर अधिनियम 1949 को निरस्त करने की मांग का उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थन किया।  

🔊 Listen to this   बोधगया मंदिर अधिनियम 1949 को निरस्त करने की मांग का …

03:02