सांप काटने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत। इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में हो गई। उक्त बात की खबर सुनते ही उनके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया वहीँ बच्ची की मा का रो रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के मुताबिक बरदाही पंचायत वार्ड नंबर 10 निवासी रामावतार ठाकुर के 11 वर्षीय पुत्री कंचन कुमारी नवरात्र में मां देवी दुर्गा के पूजा अर्चना करने के लिए प्रातः 7 बजे फूल लोड़ने गई थी वहां काफी समय से पुराने ईट परी थी उसी में मौजूद उन्हें विषैले सांप ने काट लिया। घबराई बच्ची परिवार वालों को बताई।आनन-फानन में परिवार वालों ने बच्ची करीब 500 मीटर पैदल चलकर ओझा भगत के पास पहुंचा। जहां उन्हें ईलाज के लिए ली जाने की सलाह दी गई। इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। बच्ची के मरने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ईट को हटाया और इनमें कुंडली मारकर बैईठा हुआ सांप को डंडा, भाला, बरछी, के द्वारा मार दिया गया।
