मारवाड़ी महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. बिनोद बैठा की अध्यक्षता और एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनीता कुमारी के संयोजन में किया गया। प्रधानाचार्य ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि भारतरत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर एक महान समाज सुधारक, संविधान निर्माता और करोड़ों लोगों के अधिकारों के लिए आजीवन लड़ने वाले नेता थे,
आज जिस संविधान के बिना हम एक कदम भी नहीं चल सकते उसके निर्माण में बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके जीवन को जानने पर पता चलता है कि भीमराव अंबेडकर अध्ययनशील और कर्मठ व्यक्ति थे, हम सभी को ऐसी महान विभूतियों का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ.गजेंद्र भारद्वाज, डॉ.श्रवण कुमार, डॉ.जितेंद्र कुमार, डॉ.बी.डी. मोची, डॉ.श्यामानंद चौधरी, डॉ.फारुख आज़म, डॉ.संजय दास समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ-साथ अभिषेक, रामपुकार, दिव्याश, सूरज, शुभम, आदित्य आदि एन. एस. एस. के स्वयं सेवक तथा छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य डॉ. सुनीता कुमारी ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।