Breaking News

अगर जनता ने मौक़ा दिया तो बिहार के सबसे विकसित क्षेत्रों में शामिल होगा केवटी : सिद्दीक़ी संवाददाता अजित कुमार सिंह

अगर जनता ने मौक़ा दिया तो बिहार के सबसे विकसित क्षेत्रों में शामिल होगा केवटी : सिद्दीक़ी

केवटी की जनता सामाजिक न्याय की नई परिभाषा गढ़ने को है तैयार

अब्दुल बारी सिद्दीकी का केवटी विधानसभा में चल रहा तुफानी दौरा, जनता का मिल रहा अपार समर्थन और प्यार*

 

दरभंगा- 86-केवटी विधानसभा में राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी का तुफानी दौरा चल रहा है। दौरा के दौरान विभिन्न गांव मोहल्ले में जनता से डायरेक्ट रू बरू हो रहे हैं। सिद्दीकी के दौरा से जगह जगह गांव मोहल्ले के लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। लोग अधिक से अधिक वोटों से जिताकर भेजने का वादा कर रहे हैं। लोगों की परेशानी और समस्याओं को गंभीरता से सिद्दीकी साहब सुन रहे हैं। अब्दुल बारी सिद्दीक़ी ने कहा कि अगर केवटी की जनता ने मौक़ा दिया तो बिहार के सबसे विकसित क्षेत्रों में शामिल होगा केवटी। उन्होंने ने कहा कि रैयाम चीनी मिल की भी उच्च स्तरीय जांच करवा कर जल्द से जल्द सुचारू करने का प्रयास करूंगा। वहीं उन्होंने ने यह भी कहा कि केवटी से विजयी होने पर यहां के लोगों के रोजगार के लिए नई योजनाओं को लागू कराने पर हमारा पूरा जोर रहेगा। उन्होंने ने मिडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बार केवटी की जनता सामाजिक न्याय की नई परिभाषा गढ़ने को तैयार है। साथ ही केवटी की जनता का जिस प्रकार से अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है उससे स्पष्ट हो गया है कि सबसे अधिक वोटों से केवटी की जनता हमें जिताकर विधानसभा भेजेगी।

Check Also

मारवाड़ी महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती का आयोजन।

🔊 Listen to this   मारवाड़ी महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में डॉ. भीम …

22:30