अखिल भारतीय डाक विभाग अनुसुचित जाति / जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ नें प्रधान डाकघर के प्रांगण में मदन प्रसाद की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती मनाई
हमारे इस बैठक मुख्य अतिथि नंदकिशोर यादव, सचिव, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल ,लक्ष्मीसागर दरभंगा,जिला पार्षद सदर, विभा देवी, अपनी बातो को शिक्षा के प्रति, और विभाग के प्रति अनुशासन इमानदारी से काम ,उन्हें भरोसा दिया है कि हम आपके साथ हर एक मुशिब्बत में आप के साथ खड़े रहेंगेINAPE के सचिव, जीतेन्द्र कुमार उपाध्याय ,कार्येकारिणी अध्यक्ष दीक्षांशु दास,ग्रामीण सेवक सचिव, राज किशोर सहनी, एमटीएस पोस्टमैन ग्रुप सचिव मिथिलेश यादव, बीएमएस, सचिव दिलीप पासवान ,डाकपाल अशोक झा उपस्थित हुए। बाबा साहेब के प्रति सभी ना अपना विचार रखेI मार्गदर्शन में कहा के आप लोग प्रसासन के साथ तालमेल बनाकर रखें। साथ में एकता बना कर रखने की बात की।
एसोसिएशन के प्रमंडलीय सचिव गंगेश कुमार ने सभी सदसयों के साथ साथ आए हुऐ अतिथि को धन्यवाद देते हुए कहा कि, हम लोग विभाग के प्रति ईमानदारी पूर्वक काम करेंगे बाबा साहेब के विचार पर चलने की कोशिश करेंगे।
अभी जो डाक प्रमंडल दरभंगा में पिक एंड चूज के तरह कर्मचारियों को देखा जा रहा है, और उनका काम किया जा रहा है।
मेहमानों के द्वारा बच्चों को उपहार स्वरुप कॉपी कलम दिया गया संघ के तरफ से दिनेश पासवान, सुभाष राम, विजय चौधरी, रंजीत कुमार,बिनोद पासवान, राजेश पासवान, विद्या नंद ,अनिल सफ़ी,वसीमुल हक,बैधनाथ महतो,विजय महतो, श्याम पासवान,राधे श्याम पासवान,गुलाब पासवान,गोलू बैठा,इंद्रदेव,ई.किशोर चौधरी आदी ने संगठन को मजबूत करने और साथ, में सभी सदस्यों को एकता के साथ रहने की अपील की है।
बाबा साहब की जयंती पर अखिल भारतीय डाक विभागअनुसुचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ अपने सभी सदसयों के साथ किसी भी परिस्थति में ताल मेल अच्छा रहे है इसके लिए हम लोग प्रयास जारी रखगे।