पहलगाम हमलाः जम्मू और कश्मीर में हाई अलर्ट, मोदी भारत लौटे।

-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत-सऊदी अरब दौरे से बीच में लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-दुनिया भर के नेताओं ने पहलगाम हमले की निंदा कीपहलगाम हमले के बाद कश्मीर से लौटते पर्यटकों की संख्या बढ़ीकश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद वहां मौजूद हजारों पर्यटक वापस घर लौटने को बेचैन हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विमान कंपनियों से अतिरिक्त उड़ानें चलाने का आग्रह किया है.एक पत्र में अब्दुल्ला ने लिखा है, “पहलगाम हमले के चलते पर्यटकों के घर लौटने की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है.
इसलिए विमान कंपनियों को सलाह दी जाती है कि उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए तुरंत कार्रवाई करें ताकि इस बढ़ी मांग के कारण श्रीनगर से भारत के अन्य हिस्सों के साथ आवाजाही पर असर ना पड़े.“कश्मीर में यह पर्यटन का सीजन है और वहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं.
अब्दुल्ला ने विमान कंपनियों से आग्रह किया है कि वे कैंसलेशन और नई उड़ाने के लिए लोगों से अतिरिक्त पैसा ना लें.पहलगाम हमले पर बोला चीन: “हर तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं”कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अब चीन की ओर से भी औपचारिक प्रतिक्रिया सामने आई है.
भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “पहलगाम में हुए हमले से स्तब्ध हूं.
पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों व परिजनों के लिए हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करता हूं.
हम हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करते हैं.”चीन की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय पर आई है जब भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंक के खिलाफ एकजुटता की अपील कर रहा है और वैश्विक नेताओं से खुलकर समर्थन मिल रहा है.
इससे पहले अमेरिका, रूस, इटली और संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्थाओं ने भी इस हमले की निंदा की थी.उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मारे गएजम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मुठभेड़ में मारे गए.
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर लिखा, “23 अप्रैल को करीब दो-तीन आतंकियों ने बारामूला में उरी नाले के पास से घुसपैठ करने की कोशिश की.
सतर्क सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई.” चिनार कॉर्प्स ने अगली पोस्ट में लिखा, “सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, दो आतंकियों को खत्म कर दिया गया.
सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के तहत घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.
आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया है.” पहलगाम हमला: पाकिस्तान ने जताई चिंताकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान ने इस घटना पर चिंता जताई है.
इस्लामाबाद से जारी बयान में पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, “हम अनंतनाग जिले में हुए हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों की मौत से दुखी हैं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.”प्रवक्ता ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
पुलिस के अनुसार, यह हमला मंगलवार को हुआ था जब चार हमलावरों ने बैसारन के घास के मैदान में पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं.
आतंकी हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमले में इस्लामाबाद की भूमिका से साफ इनकार किया है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इसे साफ शब्दों में आतंकवादी हमला नहीं कहा और ना ही हमले की निंदा की.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल लाइव 92 से बातचीत में आसिफ ने कहा, “पाकिस्तान का इससे कोई ताल्लुक नहीं है.”हमले के लिए भारत की नीतियों को ही जिम्मेदार ठहराते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, “ये भारत की घरेलू बगावत है, लोग अपने अधिकार मांग रहे हैं.
हिंदुत्व वाली सरकार लोगों को तंग कर रही है, अल्पसंख्यकों को परेशान कर रही है, मुसलमानों, ईसाइयों और बौद्धों का कत्लेआम कर रही है, ये उसके खिलाफ बगावत है.”पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों में नेवी और आईबी के अफसर भी शामिलजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में भारतीय नौसेना के एक युवा अफसर और इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी भी शामिल हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 26 साल के विनय नरवाल भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट थे.
उनकी कुछ ही दिनों पहले शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए कश्मीर गए थे.
हमले के दौरान, आतंकियों ने हिमांशी के सामने ही विनय को गोली मार दी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है, जिसमें हिमांशी कह रही हैं, “मैं अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी.
एक व्यक्ति आया और उसने गोली मार दी.
बोले, मुसलमान नहीं है.” उनकी एक तस्वीर भी काफी साझा की जा रही है जिसमें वे अपने पति के शव के पास गमगीन होकर बैठी हुई हैं.
द हिंदू की खबर के मुताबिक, मनीष रंजन इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी थे और उनकी पोस्टिंग तेलंगाना में थी.
वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे.
हमले के दौरान, वह परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर आए थे.
यहां आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.श्रीनगर लाए गए शव, आज पीसीआर में दी जाएगी श्रद्धांजलिकश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए.
अधिकारियों के मुताबिक, इन पीड़ितों को आज श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में श्रद्धांजलि दी जाएगी.गौरतलब है कि इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है और 10 घायल हैं.
गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार रात श्रीनगर पहुंचे.
वह आज पीसीआर में होने वाली श्रद्धांजलि सभा में शहीदों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इस हमले की कड़ी निंदा कर चुके हैं और दोषियों को सख्त सजा देने का भरोसा दिलाया है.इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है.
जम्मू क्षेत्र हाई अलर्ट पर है और कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.दुनिया भर से आई कड़ी प्रतिक्रियाएं, भारत के साथ खड़ी दिखी वैश्विक बिरादरीकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने दुनिया को हिला दिया है.
इस हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने इस हमले की सख्त निंदा करते हुए कहा कि “नागरिकों पर हमले किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं.”अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इसे “बेहद परेशान करने वाली खबर” बताते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उप राष्ट्रपति जेडी वैंस ने भी इस हमले को “भयानक” और “निंदनीय” करार दिया.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी घटना पर दुख जताया और भारत के प्रति समर्थन प्रकट किया.कश्मीर के शीर्ष धार्मिक नेता मीरवाइज उमर फारूक ने भी कहा कि “ऐसी हिंसा कश्मीर की तहजीब के खिलाफ है, जो हमेशा मेहमानों का स्वागत प्यार से करता रहा है.”पहलगाम आतंकी हमला: मोदी ने बुलाई आपात बैठक, जम्मू हाई अलर्ट परपहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात तनावपूर्ण हैं.
इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है और 10 घायल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह सऊदी अरब से लौटते ही दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अहम बैठक की.प्रधानमंत्री ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “इस जघन्य हमले को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
उनका नापाक इरादा कभी कामयाब नहीं होगा.” हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी से बात की और मंगलवार देर रात श्रीनगर पहुंचे.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की और आज पहलगाम जाने की संभावना है.पुलिस के मुताबिक, 2-3 आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन इलाके में पर्यटकों पर फायरिंग की.
कई घायलों की हालत नाजुक है.
इस साल पर्यटकों पर यह पहला आतंकी हमला है, लेकिन कश्मीर में कभी पर्यटकों पर इतना बड़ा हमला नहीं हुआ था.
घटना के बाद जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट है.
डोडा, किश्तवाड़ और जम्मू के कई हिस्सों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए.
जम्मू के गुज्जर नगर में मुस्लिम समुदाय के लोग भी पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते नजर आए.पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 26 की मौत मंगलवार की दोपहर कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम के ऊपरी इलाकों में ट्रैकिंग के स्वर्ग बैसरन के घने जंगलों से निकले आतंकवादियों के एक समूह ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे.
मरने वालों में अधिकतर वे लोग शामिल थे, जो गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए कश्मीर गए थे.
आतंकियों ने पर्यटकों में से चुन-चुन कर पुरुषों को निशाना बनाया और उनके परिवार के सामने उनकी क्रूरता से हत्या कर दी.हाल के समय में आतंकियों द्वारा किया गया यह सबसे भयानक हमला कहा जा रहा है.
इस बीच सऊदी अरब गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दौरा बीच में रोक कर भारत लौट आए हैं.
बुधवार की सुबह मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा की.गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार की शाम ही श्रीनगर पहुंच गए थे और वहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ एक तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक की और आज उनके पहलगाम जाने की संभावना है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal