• एम्स निर्माण कार्य शुभारंभ
• मंत्री ने एम्स निर्माण स्थल का किया निरीक्षण
दरभंगा मंगल पाण्डेय, स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार- सह-जिला प्रभारी मंत्री द्वारा दरभंगा एम्स निर्माण स्थल (शोभन) में एम्स के निर्माण कार्य
का निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर मंत्री ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि एम्स निर्माण का कार्य दरभंगा में शुरू हो गया है,।स्थल का मुआयना किया गया है।
उन्होंने कहा कि आवश्यक प्रारंभिक कार्यों के लिए उपकरण तथा मशीन आना शुरू हो गया है।साथ ही प्रारंभिक कार्य के लिए मटेरियल बालू,गिट्टी, मिट्टी भी गिरना शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ा संस्थान का निर्माण होता है तो सबसे पहले चाहरदीवारी का कार्य शुरू होता है,एम्स का बाउंड्री का कार्य शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री बिहार की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्य किया गया था। भूमि पूजन के उपरांत निर्माण कार्य का प्रारंभ हो गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सपना था कि उत्तर बिहार में एम्स बने जो आज से निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बाउंड्री के बाद एक विशाल भवन निर्माण कार्य शुरू होगा। आज शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल पर कई जेसीबी एवं मशीनों के द्वारा बड़े पैमाने पर कार्य शुभारंभ हो गया है।
दरभंगा वासियों के लिए और संपूर्ण मिथिला वासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है कि एम्स निर्माण का काम शुरू हो गया है।
इस अवसर पर भू राजस्व और भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी,, सांसद गोपालजी ठाकुर, विधायक हायाघाट राम चन्द्र शाह, जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal