Breaking News

SIT टीम के लगातार छापेमारी में मिली बड़ी सफलता बहादुरपुर थाना के अम्माडीह दियरा क्षेत्र में अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।1000 लीटर कच्चा शराब विनष्ट किया गया। संवाददाता अजित कुमार सिंह

बहादुरपुर थाना के अम्माडीह दियरा क्षेत्र में अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।1000 लीटर कच्चा शराब विनष्ट किया गया। कुल 90 लीटर तैयार देशी शराब, गैस सिलिंडर-3,चुलाने का संयंत्र-5,ड्राम-3,तसला-2, चुल्हा-3 बरामद कर थाना को सुपुर्द किया गया। पुलिस को देखते ही शराब निर्माता हज़ारी सहनी, वकील सहनी आदि दर्ज़नों लोग फरार हो गए।

Check Also

दरभंगा  जिले में महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीपीएम डॉ.ऋचा गार्गी की अध्यक्षता में संकुल संघ की अध्यक्षा दीदियों का एक दिवसीय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम जीविका जिला कार्यालय में आयोजित किया गया।   

🔊 Listen to this • महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर   • संकुल …

18:18