भठवन और मधुबन आग जनी पीड़ित परिवार को अंचलाधिकारी के द्वारा चेक प्रदान किया गया।
समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा घटना काफी दुखद रहा दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रोशन अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती एवं अंचल अधिकारी राकेश कुमार यादव तात्पर्य पर आज सभी पीड़ित को चेक उपलब्ध करा दिया गया है वही विनोद कुमार यादव ने कहा कु स्थान विधानसभा क्षेत्र वासियों जिला वासियों से अपील है समय से खाना बनाए आग को अपने हवाले से बचाए। सभी अग्नि पीड़ित को अंचल अधिकारी राकेश कुमार स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी समाजसेवी त्रिभुवन कुमार समाज से भी वह आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार यादव सुशील कुमार यादव छात्र नेता दिलखुश कुमार स्थानीय मुखिया अविनाश आजाद राजकिशोर मुखिया सुमन कुमार मनीष कुमार लोगों ने पीड़ित लोगों को अपने हाथों से चेक पीड़ित को दिया गया।