Breaking News

दरभंगा से 10 हजार से अधिक जीविका दीदियाँ लेंगी प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग

दरभंगा से 10 हजार से अधिक जीविका दीदियाँ लेंगी प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विशेष उन्मुखीकरण सह परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर

 

मधुबनी: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में दरभंगा जिले से 10,000 से अधिक जीविका दीदियाँ भाग लेंगी। इस कार्यक्रम को लेकर दीदियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जनसभा में भागीदारी के साथ-साथ उनके लिए विशेष उन्मुखीकरण सह परिभ्रमण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

 

जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) डॉ. ऋचा गार्गी ने बताया कि सीमावर्ती प्रखंडों — मनीगाछी, तारडीह, घनश्यामपुर, सदर, केवटी और बेनीपुर — से सबसे अधिक संख्या में जीविका दीदियाँ इस आयोजन में भाग लेंगी। उन्होंने कहा, “सरकार की महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं आज न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि सामाजिक बदलाव की अग्रदूत भी बन चुकी हैं।”

 

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (PMFME) की लाभार्थी कई दीदियाँ प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर विशेष रूप से उत्साहित हैं। इन दीदियों का मानना है कि इस योजना ने उनके जीवन में नई रोशनी लाई है। अब वे खुद का व्यवसाय चलाकर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।

 

संचार प्रबंधक राजा सागर ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 1,386 से अधिक जीविका दीदियाँ PMFME योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं। खासकर खाद्य प्रसंस्करण और मखाना उत्पादन में कार्यरत दीदियों को इससे बड़ा लाभ हुआ है। तारडीह प्रखंड की काली देवी ने बताया, “PMFME योजना के तहत मिले लाभ से मुझे मखाना विपणन में नई दिशा मिली है। प्रधानमंत्री जी द्वारा मखाना को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने से आज हमें हमारे परिश्रम का पूरा मूल्य मिल रहा है।”

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *