Breaking News

पायोनियर शिक्षण संस्थान में क्विज प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण का किया गया आयोजन। 

दरभंगा। बहादुरपुर -प्रखंड क्षेत्र के डरहार पंचायत स्थित अब्दुल्लाहपुर (गंगा पट्टी सलहा) में पायोनियर शिक्षण संस्थान में क्विज प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण का किया गया आयोजन।

क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधा मंडल,दूसरे स्थान अंजनी कुमारी, तीसरे स्थान वर्षा कुमारी बाजी मारी है।

और यही संस्थान में मैट्रिक में प्रथम स्थान रूपा कुमारी ने 436 नंबर लाकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया और माता पिता का भी नाम रौशन किया

और वही इंटर में चाँदनी कुमारी 403 नंबर साथ ही दर्जनों से अधिक छात्र छात्राओं ने फर्स्ट डिविजन से पासकर अपने क्षेत्र, संस्था तथा माता पिता का नाम रौशन किया।

 

संजीव कुमार ने बताये हैं कि इस क्यूज प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। यह मंच सिर्फ ज्ञान को परखने का नहीं, बल्कि आपके आत्मविश्वास, तर्कशक्ति और टीमवर्क को निखारने का भी अवसर है।

 

ज्ञान का कोई सीमा नहीं होता है जीवन में हर समय कुछ न कुछ सीखने को मिलता है किताबों से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी तक, हर अनुभव हमें कुछ न कुछ सिखाता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से आप न केवल नए विषयों से रूबरू हो रहे हैं, बल्कि प्रतिस्पर्धा की भावना और अनुशासन का भी अभ्यास कर रहे हैं।

 

याद रखिए, हार-जीत जीवन का हिस्सा है, लेकिन सीखना और आगे बढ़ते रहना ही असली सफलता है। अगर आज आप कुछ नहीं भी जीतते, तो भी आपने जो सीखा है, वह आपके साथ हमेशा रहेगा।

 

मैं आप सबकी प्रतिभा, ऊर्जा और उत्साह को देखकर बहुत प्रसन्न हूँ। इसी जोश को बनाए रखिए और हमेशा जिज्ञासु बने रहिए।

त्रिभुवन कुमार ने बताये कि क्योंकि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों के जीवन और क्रियाकलापों में रचनात्मकता, नवीनता और उद्यमशीलता लाना है जिसमें नई शिक्षा नीति काफी सहायक होगी। दिलखुश कुमार ने बताये कि उन्होंने शिक्षा में स्थानीयता, प्राचीन भारतीय परंपराओं और महिला शिक्षा की महत्ता पर भी जोर दिया।

 

कार्यक्रम का संचालन कोचिंग के सहायक कौशल सर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन देवेन्द्र सर ने किया।

कार्यक्रम में दर्जनों शोधार्थी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति थी।

Check Also

• सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न  • मनोविज्ञान में 41 और इतिहास में 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

🔊 Listen to this • सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न   …

06:24