Breaking News

22 अप्रैल को बेनीपुर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन। 

 

22 अप्रैल को बेनीपुर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन।

 

दरभंगा श्रम संसाधन विभाग,बिहार सरकार के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के तत्वावधान में 22 अप्रैल 2025 को बेनीपुर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय नियोजन मेला 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है,जिसका समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक होगा।

नियोजन मेले में निजी क्षेत्र के 20 नियोजक भाग लेंगे,जिसमें नेहा इन्टर प्राईजेज, एल० आई० सी० इण्डिया, चैतन्या फाइनांस, पिपलट्री भेनचर, दैल्लहीबरी, फयुजन माईको फिनांस, एच० आर० वी० एस० प्रा० लिमिटेड, क्वैस कॉर्प, आमधनी प्रा० लिमिटेड एवं अन्य कम्पनियों, 1500 रिक्तियों हेतु नियोजन करेंगी।

साथ ही बाहर के नियोजकों के साथ-साथ स्थानीय नियोजक भी सम्मिलित है।

स्व-रोजगार हेतु इच्छुक शिक्षित अभ्यर्थी हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर दी जाएगी।

नियोजन मेला में भाग लेने हेतु सभी अभ्यर्थी अपना-अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र,फोटो,नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अन्य प्रमाण-पत्र के साथ अपना बायो डाटा अवश्य लाएंगे।

नियोजन मेला में प्रवेश निःशुल्क है,विभाग केवल सुविधाप्रदाता की भूमिका में है,नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेवार है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …