Breaking News

समस्तीपुर औरा में श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ को लेकर सर्व सम्मति से नेता जी कुन्दन सिंह बने अध्यक्ष निरंजन जायसवाल की रिपोर्ट

औरा में श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ को लेकर सर्व सम्मति से नेता जी कुन्दन सिंह बने अध्यक्ष

 

 

 

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के औरा गाँव में आगामी 25 मई से 2 जून तक होने वाले श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ को लेकर रविवार को यज्ञ स्थल पर बैठक का आयोजन किया। जहाँ सर्व सम्मति से नेता जी कुन्दन सिंह को श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं महाविष्णु यज्ञ को लेकर नेता जी कुन्दन सिंह ने क्षेत्रीय युवा एवं समाजसेवी को संबोधित करते हुए कहा कि औरा महाविष्णु यज्ञ में देश की मशहूर कथा वाचिका जया किशोरी जी का मिथिलांचल की धरती हसनपुर प्रखंड के औरा गाँव में कथा प्रवचन के लिए आगमन होने जा रहा है जो हसनपुर विधानसभा वासियों के लिए गर्व की बात है। कुन्दन सिंह ने कहा श्री महाविष्णु यज्ञ में सुरक्षा, स्वास्थ्य, यात्री पड़ाव, प्रत्येक दिन पांच हजार श्रद्धालुओं के लिए भोजन भंडारा, गाड़ी पार्किंग, जल टेंकर, प्रसाद वितरण, चरण पादुका, रासलीला एवं 101 कन्या का विवाह व अन्य के लिए अलग अलग कोर कमिटी का गठन किया जायेगा। जिसके लिए हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांवों से कोर कमिटी में जुझारू युवकों को शामिल किया जायेगा। मौके पर सांसद व मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ झा, जिला पार्षद सुजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता, ललन यादव, रोहित कुमार, प्रेमलाल यादव, महेश यादव, भोला यादव, गोपाल पासवान, निशान्त अग्रवाल, मनीष कुमार, अशोक निषाद, देबू यादव, चंदन कुमार आदि सैकड़ों क्षेत्र के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

जागरूकता और कौशल विकास से आपदा कम किया जा सकता है -एडीएम।

🔊 Listen to this   जागरूकता और कौशल विकास से आपदा कम किया जा सकता …

19:09