दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर निगम में एमएसयू करेगा आंदोलन-
• दरभंगा के मेयर और उपमेयर के खिलाफ खिलाफ शुरू किया जाएगा एमएसयू का आंदोलन

• रविवार को कर्पूरी चौक स्थित हनुमान मंदिर पर आगामी रणनीति को लेकर किया गया बैठक
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अर्जुन कुमार दास के नेतृत्व में रविवार को दरभंगा नगर टीम का बैठक कर्पूरी चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में किया गया बैठक में उपस्थित मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज एमएसयू के छात्र नेता अमन सक्सेना,अर्जुन कुमार दास,प्रसून चौधरी,मनीष पाण्डेय,अभिषेक कुमार झा,गोपाल झा व अजय राम ने कहा की संगठन पिछले 10 सालो से मिथिला क्षेत्र और छात्र के विकाश के लिए संघर्ष करने का काम किया हैं जबसे दरभंगा नगर निगम का चुनाव हुआ हैं तबसे व्यस्था और बद से बदतर होता जा रहा हैं नगर निगम का हजारों करोड़ों का बजट जनता के किसी काम का नहीं हैं पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप शुरू हो जाता है नगर निगम में सिर्फ फॉगिंग के नाम पर करोड़ों रुपया का घोटाला कर दिया जाता है भूमाफिया दरभंगा शहर के तालाबों को भर रहे हैं कई तालाब अस्तित्व में भी नहीं बचा हैं गर्मी आते ही आधा से ज्यादा वार्ड में सुखा की समस्या आ जाती हैं वहीं बारिश होने पर आधा से ज्यादा वार्ड जलजमाव से ग्रसित हो जाता हैं जिस पर किसी तरीका का समाधान नहीं किया जा रहा हैं जिससे आम लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है!सत्ता दल के नेता भी खामोश बैठे हुए हैं जैसे मानो घोटाला में सबका कमीशन शामिल हो!दरभंगा एक ऐतिहासिक शहर हैं जो अपने स्वर्णिम को इतिहास को छुपाए बैठा हुआ हैं!मिथिला स्टूडेंट यूनियन दरभंगा के स्वर्णिम इतिहास को पुनः वापस लाना चाहता हैं!जिसके लिए संगठन ने आंदोलन के रास्ते को अपनाने का निर्णय लिया हैं!मई महीना के दूसरे सप्ताह में नगर निगम के विभिन्न वार्ड के नौजवान के साथ बैठक कर विशाल आंदोलन का घोषणा किया जाएगा कहा हमारी मांग है कि दरभंगा को जाम मुक्त जल जमाव मुक्त गंदगी मुक्त बेरोजगारी मुक्त स्वच्छ सुन्दर स्वस्थ शिक्षित दरभंगा बनाया जाए जब तक यह सपना पूरा नहीं हो जाता हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन संघर्ष के रास्ते को अपनाये रखेगा इस बैठक में संगठन के अजय राम,प्रणव,गोपाल झा,नितीश मिश्रा,अर्जुन कुमार सिंह,शिव मोहन झा,कृष्ण मोहन झा,रोहित कुमार तिवारी,सुमित,अंकित कुमार गुप्ता, प्रिंस कुमार समेत अन्य सदस्यों ने अपनी बात रखी
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal