दरभंगा कोरोना को लेकर की गई ऑनलाईन बैठक
जिले में किया गया 3175 रैपिड एंटीजन टेस्ट
होम आइसोलेशन वाले पर राखी जाए नजर
दरभंगा, 12 अगस्त, 2020 :- जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ऑनलाईन बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि एन्टीजन टेस्ट के लिए जिन्हें जितना लक्ष्य दिया गया है, उन्हें उतना पूरा करना होगा। समीक्षा में कई प्रखण्डों की जाँच दर कम पायी गयी।
उन्होंने कहा कि विगत दिनों दरभंगा के जिन लोगों की मृत्यु कोविड-19 से हुई हैं, उन्हें 15 अगस्त से पहले 04-04 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उनका नाम, पता, मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाता संख्या, आई.एफ.सी. कोड के साथ 13 अगस्त तक उपलब्ध करा दें।
डी.पी.एम. विशाल कुमार सिंह ने बताया कि दरभंगा के 08 लोगों की मृत्यु कोविड-19 से हुई है, जिनमें से एक हनुमाननगर के तथा अन्य सभी दरभंगा सदर क्षेत्र के हैं, जिनमें हनुमाननगर अंचल के मो0 इमरान खान, दरभंगा सदर के सतन कामती, शराफत हुसैन, लक्ष्मीनियाँ देवी, शोभा देवी, महावीर भगत, शम्भू शर्मा व रामकरण चौधरी शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक के निकट आश्रित को अनुग्रह अनुदान की राशि 14 अगस्त तक उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कहा कि जिन लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, आशा के माध्यम से उनसे नियमित रूप से हाल-चाल लिया जाता रहें। उन्हें मेडिकल किट्स निश्चित रूप से उपलब्ध करा दिया जाए और यदि किसी की तबीयत ज्यादा खराब होती है तो उसे तुरंत डी.एम.सी.एच. में भेजवाया जाए। खास करके जो भनरेबुल ग्रुप है या जिनमें ज्यादा सिन्टम दिख रहा है, उन्हें डी.एम.सी.एच. भेजवा दिया जाए। उनके पास प्रतिदिन आशा को भेजकर उनकी जाँच करवाते रहें।
उन्होंने कहा कि ऐसा सुनने को मिल रहा है कि होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति घर से बाहर भी घुमने निकल जाते हैं, अगर ऐसी सूचना मिलती है तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी टीम बनाकर जाँच कराएं और उस व्यक्ति को डी.एम.सी.एच. भेजवाए।
उन्होंने कहा कि चूँकि अब कोरोना की जाँच ज्यादा हो रही है, इसलिए केस भी ज्यादा मिलेंगे। कंटेनमेंट जोन को सैनिटाईज या स्प्रे निश्चित रूप से करावें तथा बैरिकेडिग करावे और ध्यान रखे कि उसके अंदर-बाहर कोई आना-जाना न करें।
सरकार की ओर से कोविड-19 के लिए काम करने वाले चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों, लैब टेक्निशियन का 50 लाख रूपये का जीवन बीमा कराया गया है। इस तथ्य से सभी संबंधित को अवगत करा दिया जाए। चाहे वह निजी क्षेत्र के ही चिकित्सक क्यों न हो। उन्होंने कहा कि 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10-10 बेड बढ़ाया जा रहा है। बेनीपुर और बिरौल दोनों अनुमण्डलीय अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसलिए जो गंभीर मामले है, उन्हें हॉस्पिटल में भेजें।
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बिटामिन – सी का वितरण करा दें, साथ ही कोविड-19 की जाँच भी करावें।
उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र के हाट-बाजार एवं चौक-चौराहों पर मास्क के विरूद्ध
अभियान चलाते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन इसे बरकरार रखना होगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे लागू कराना होगा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी टीम वर्क की तरह कार्य करें तथा लक्ष्य के अनुसार कोरोना जांच करावें। उल्लेखनीय है कि कोरोना जांच का लक्ष्य 1500 से बढ़ाकर 4475 कर दिया गया है।
डीपीएम ने बताया कि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अलीनगर के द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध 200,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरपुर द्वारा 150, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहेड़ी द्वारा 150, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेनीपुर द्वारा 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरौल द्वारा 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गौड़ाबौराम द्वारा 175, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घनश्यामपुर द्वारा 125, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हनुमाननगर द्वारा 150, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हायाघाट द्वारा 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जाले द्वारा 125, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुशेश्वरस्थान (सतीघाट) द्वारा 125, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, केवटी द्वारा 125, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, किरतपुर द्वारा 125, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनीगाछी द्वारा 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर द्वारा 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंहवारा द्वारा 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तारडीह द्वारा 225 कुल 3175 एंटीजन टेस्ट किया गया है।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर श्री राकेश कुमार गुप्ता सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
उप निदेशक जन संपर्क,
दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा।