भूमि विवाद निवारन के लिए डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश।

दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में (कार्यालय प्रकोष्ठ ) भूमि विवाद के मामले का ससमय सुनवाई कर निपटारा करने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी ।
उन्होंने कहा कि जमीन विवाद संबंधित समस्याओं को निवारण के लिए प्रत्येक शनिवार को संबंधित थानों में थाना अध्यक्ष एवं अन्चलाधिकारी बैठक बुलाकर भूमि विवाद समस्याओं का निवारन करना सुनिश्चित करें। आज बैठक से कई थाना अध्यक्ष अनुपस्थित पाए गए जिसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया गया। भूमि विवाद की समस्याओं को ऑनलाइन भी एंट्री करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित थाना अध्यक्ष को दिया गया।
साथ ही सभी मामलों को पोर्टल पर प्रविष्टि करने का निर्देश दिए।
उन्होंने भूमि विवाद के संबंध में कहा कि प्रोफाइल (पोर्टल) को ठीक से बनावें, जिससे भूमि विवाद के मामले को निष्पादन करने में कोई कठिनाई न हो।
जिलाधिकारी ने सभी थानाऔर अंचल से भूमि विवाद के संबंध में विस्तृत फीडबैक लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भूमि विवाद कि समस्याओं को निवारण में सर्वोच्च प्राथमिकता दें ।
बैठक में अपर समाहर्त्ता (राजस्व) नीरज कुमार दास,उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येंद्र प्रसाद, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध श्री प्रदीप कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal