Breaking News

दरभंगा NSUI छात्र/छात्राओं और जन जीवन सुरक्षित रखने में जनताओ के लिए सुमार है। संवाददाता अजित कुमार सिंह

दरभंगा NSUI छात्र/छात्राओं और जन जीवन सुरक्षित रखने में जनताओ के लिए सुमार है। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा हमारे टीम छात्रनेता बमबम कुमार चौपाल रक्दान कर सबीत किया है जरूरत मंद व्यक्ति को रक्दान करने से कितना गर्व होता है दरभंगा NSUI का इतिहास है हर व्यक्तियों के दुःख दर्द को दूर करने में अहम योगदान देता है वही रक्तवीर बम बम कुमार चौपाल ने कहा नियम के अनुकूल 3 से 4 महीना पर जरूरतमंद प्रीत व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए सभी युवाओं से मेरा आह्वान हैं आपलोगो भी रक्दान करे ताकि हमारे समाज मे कुछ लोगो रक्त का घोर अभाव के कारण में जीवन का जंग हार जाता है ऐसा होने से बचेगा वही पीड़ित आरती देवी ने कहा आज सच में दरभंगा जिला का विर्थी का नेता त्रिभुवन कुमार बमबम कुमार चौपाल मेरे जीवन के लिए मानवता भार योगदान दिया पूरे परिवार जीवन भर अभारी रहूंगी।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …