चर्चा में आए राष्ट्र सेवा दल
गुरूआ विधानसभा के आईटी सेल के अध्यक्ष सह उम्मीदवार ब्रजेश पांडेय राष्ट्र सेवा दल
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है।
लगातार गुरूआ विधानसभा में राष्ट्र सेवा दल सभी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए अपनी पहचान बना चुके आजादी काल से गुरूआ विधानसभा में देखा जाए तो किसी भी पार्टी में ब्राह्मणों का स्थान गुरूआ विधानसभा मैं नहीं दिया गया और ना ही किसी पार्टी के द्वारा गुरूआ विधानसभा के बारे में आम लोगों के हित में सुध लेने की नहीं सोचे गुरूआ विधानसभा में समीकरण को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है खासकर जबसे गुरूआ विधानसभा में राष्ट्र सेवा दल के उम्मीदवार बृजेश पांडे का आगमन हुआ है तब से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और यह चर्चा का विषय काफी जोरों पर है आम लोगों में सर्वे के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने बताएं कि गुरूआ विधानसभा में राष्ट्र सेवा दल काफी तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है जो सभी समाज के बारे में निरंतर सोचने का कार्य किया है और आगे भी कार्य करने का दृढ़ संकल्प लिया है आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है गुरूआ विधानसभा के विकास भारत के मानचित्र में पहले पायदान पर है राष्ट्र सेवा दल की ओर से किया जाएगा जिस के मुख्य नेतृत्वकर्ता प्रदीप जोशी राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक हैं उनके नेतृत्व में संपूर्ण बिहार में राष्ट्र सेवा दल आम लोगों के हित में कार्य करने का दृढ़ संकल्प लिया है इसी तरह एक कड़ी गुरूआ विधानसभा में बृजेश पांडे के नेतृत्व में लोगों में देखने को मिल रहा है गुरूआ विधानसभा राष्ट्र सेवा दल के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जोशी साफ शब्दों में आम लोगों को बताएं कि राष्ट्र सेवा दल एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया है वही उम्मीदवार बृजेश पांडे ने आम लोगों को संदेश दिया कि यदि गुरूआ विधानसभा में हमारी जीत होती है तो गुरूआ विधानसभा में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की जाएगी जिससे हमारे क्षेत्र के नौजवान बंधुओं को शिक्षा के क्षेत्र में नई रोशनी मिलेगी हर पंचायत में एक वृद्ध आश्रम, तथा गुरूआ विधानसभा में 5 गांव में 1 गांव आदर्श गांव के नाम से विकसित किया जाएगा साथ ही हरियाली के क्षेत्र में राष्ट्र सेवा दल की ओर से ओतप्रोत कर दिया जाएगा जो भारत के मानचित्र में पहले पायदान पर गुरूआ विधानसभा का नाम आएगा उमीदवार ब्रजेश पांडेय ने संवाददाता को बताएं कि मेरा एक ही उद्देश्य है निस्वार्थ सेवा करना गुरूआ विधानसभा में मेरी जीत निश्चित है सभी ग्रामीणों से क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताएं मैं संकल्प लेता हूं यदि आप लोगों के सहयोग से हमारी जीत होती है तो मैं अपने तनख्वाह के पैसे को गुरूआ विधानसभा के सभी पंचायतों में खर्च करने का संकल्प लेता हूं एवं आप सभी को चिन्हित करते हुए गरीब लोगों को सर्वे कराकर लोगों के हवाले नए रोजगार के बारे में नई दिशा देने का संकल्प भी लेता हूं क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत नहीं है सेवा करने का सुनहरा अवसर आप लोगों ने दिया है मैं निरंतर आम लोगों को सुख और सुविधाओं से लैस करते हुए निस्वार्थ सेवा करने का संकल्प लेता हूं। गुरूआ विधान सौभाग्य लगभग सभी क्षेत्रों का मैंने दौरा किया दौरा के दौरान लोगों में एक नई रोशनी सामने देखने को मिल रहा है आज आदि काल से अभी तक गरीब लोगों को राहत का कार्य नहीं किया गया और न ही किसी प्रकार का उन्हें सर्वे कराकर लोगों के हित में नई दिशा दी गई आज राष्ट्र सेवा दल डेहरी धान सभा में काफी जोरों पर है और निश्चित तौर पर आम लोगों को सुख और सुविधा के लिए निरंतर तत्पर है क्योंकि मेरा एक ही उद्देश्य है मानवाधिकार की रक्षा करते हुए आम लोगों के हित में सेवा करना इस सबसे महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हर लोगों तक सूखे और सुविधाओं का भरपूर अभाव है जो राष्ट्र सेवा दल डेहरी खोज में लगा हुआ है और निश्चित ही विजय संकेत मिलने पर भरपूर प्रयास किया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी लगातार कठिन परिश्रम और सेवा के साथ गुरूआ विधानसभा में राष्ट्र सेवा दल चर्चा में है और चर्चा ही बना रहेगा क्षेत्र दौरान मैं लगभग सभी वर्गों के लोगों ने आशीर्वाद देते हुए बताएं की पांडे जी आप की जीत सुनिश्चित है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal