एसडीओ ने किया सदर अस्पताल किया निरीक्षण एसएनसीयू के वार्मर को ठीक करने का दिया निर्देश
• सभी विभाग का घूम-घूमकर लिया जायजा
• साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का दिया निर्देश
• ओपीडी में उपलब्ध दवाओं के बारे में ली जानकारी
मधुबनी एसडीओ अभिषेक रंजन ने सोमवार रात 8 बजे को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। एसडीओ ने सदर अस्पताल के सभी विभागों का घूम-घूमकर जायजा लिया। करीब एक घंटे तक एसडीओ ने एक-एक बिंदुओं पर निरीक्षण किया तथा मौजूद चिकित्सकों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसडीओ ने निरीक्षण में अस्पताल प्रबंधक तथा अन्य स्वास्थ कर्मियों को कई निर्देश दिए। एसडीओ ने बताया विभागीय निर्देश के आलोक में निरीक्षण किया गया है। जांच मे रजिस्टर को अद्यतन रखने का निर्देश दिया।
वही जिस दवा की एक्सपायरी डेट नजदीक है। उसका डिटेल मेंटेन रखने को कहा गया। एसडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल में एसएनसीयू में खराब पड़े वार्मर को अभिलंब ठीक किया जाए। निर्देश के आलोक में मंगलवार को सभी वार्मर को ठीक कर दिया गया है।
प्रसव कक्ष का लिया जायजा
एसडीओ ने कहा कि सदर अस्प्ताल में प्रसव कक्ष का जायजा लिया जहां रोस्टर के हिसाब से चिकित्सक एवं एएनएम मौजूद से प्रसव कक्ष में साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर किया तथा और बेहतर करने का निर्देश दिया। प्रसव कक्ष में वार्मर लगाने का निर्देश दिया। मरीज के परिजनों के लिए अलावा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वही इमरजेंसी वार्ड तथा प्रसव कक्ष में मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। सदर अस्प्ताल के इमरजेंसी वार्ड, में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान देने की बात कहीं। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरतंर सुधार हो रहा है। सफाई व्यवस्था भी पहले से बेहतर हुई है और इसमें सुधार की आवश्यकता है। एसडीओ ने ओपीडी के दवा व रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही ओपीडी में सभी विभागों का जायजा लिया तथा उपस्थिति पंजी का जांच किया।
निरंतर स्वास्थ्य सेवाओ में हो रही है सुधार:
एसडीओ ने कहा कि जिले में निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं सुधार हो रहा है। सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा शुरू की जाएगी। सदर अस्पताल के विशेष नवजात देखभाल इकाई में 24 घंटे सुविधा मिल रही है। खराब पड़े वार्मर को ठीक कर दिया गया है।अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन की सुविधा जल्द शुरू कर दी जायेगी.
इन विभागों का लिया जायजा:
• ओपीडी
• इमरजेंसी वार्ड
• आईसीयू
• एक्स-रे
• एसएनसीयू
• ब्लड बैंक
• यक्ष्मा कार्यालय
• टीकाकरण रूम
• कोल्ड चेन रूम