Breaking News

हौसलों और अमानत प्रशिक्षण के अनुभव से कोरोना संक्रमण में निरंतर किया कार्य Edit;- Ajit kumar singh

हौसलों और अमानत प्रशिक्षण के अनुभव से कोरोना संक्रमण में निरंतर किया कार्य

1000 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का कराया सफल सुरक्षित प्रसव

कोरोना संक्रमण के दौर में अस्पताल में आने वाली गर्भवती को किया प्रेरित।

मधुबनी  कोरोना संकट के दौर में कई स्वास्थ्य कर्मियों ने संक्रमण की परवाह किये बगैर बीमार मरीजों की सेवा व उन तक जरूरी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के कार्य में दिन रात जुटी रही। बीतते समय के साथ संकट के दौर में इन कर्मियों की सेवा व समर्पण का भाव अब चर्चा बटोरने लगा है। जगह-जगह उनके कार्यों की सराहना हो रही है। कोरोना के संक्रमण काल में नर्सों की सेवा भावना काफी सराहनीय है। लॉक डाउन के चलते मातृ शिशु अस्पताल में कुछ ऐसी नर्सें भी हैं जिन्होंने सेवा की अनूठी और अनुकरणीय मिसाल भी पेश की है। कई महीने अपने परिवार और बच्चों से दूर रहकर अस्पताल परिसर को ही अपना आशियाना बनाया। बुलंद हौसलों से कठिन से कठिन परिस्थितियों में मंजिलें हासिल हुई हैं। इस बात को चरितार्थ करती हैं जिले के सदर अस्पताल में जून 2015 से पदस्थापित लेबर रूम इंचार्ज माधुरी कुमारी। कोरोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के कारण सभी निजी अस्पताल बंद थे और गर्भवती महिलाओं के प्रसव का एकमात्र सरकारी अस्पताल ही सहारा था । कोविड-19 के दौरान अपनी परवाह किए बगैर गर्भवती महिलाओं का सफल प्रसव कराया। उन्होंने बताया बहुत कठिनाई होती थी पीपीई किट पहनकर कार्य करने मे। परंतु हमने अपनी चिंता किए बगैर मरीजों की निरंतर सेवा की। उन्होंने बताया कि अब तक मैंने सदर अस्पताल में 1000 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का सफल और सुरक्षित प्रसव कराया है। इसके लिए केयर इंडिया के द्वारा हमें 6 माह तक अमानत प्रशिक्षण दिया गया था।

अस्पताल में आने वाली गर्भवती के डर को कम करने में जीएनएम माधुरी कुमारी का सराहनीय प्रयास-

केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के मुश्किल भरे दौर में भी जीएनएम माधुरी कुमारी अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं का बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने में जुटी रही। इसके साथ ही इलाज के लिए सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी भी देने में सफल रही। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके अलावा प्रसव से संबंधित अन्य कार्यों को भी बखूबी अंजाम दिया। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए अपनी ड्यूटी को निभाया जो कोरोना के प्रति समाज में व्याप्त डर को कम करने के लिए सराहनीय प्रयास है।
प्रसव कराने की भूमिका भी निभा रही:

माधुरी कुमारी ने बताया कि वैसे तो आम दिनों में भी हम अपने फर्ज से कभी पीछे नहीं रहे। लेकिन इस वैश्विक महामारी कोरोना में महिलाओं की सेवा हमारी पहली प्राथमिकता में से है। कहती हैं कि संक्रमण का डर तो रहता है लेकिन अपनी ड्यूटी को निभाने में कभी पीछे नहीं रहेंगे। कोरोना महामारी के बीच इस मुश्किल वक्त में लोगों की सेवा करना ही तो हमारा धर्म है। हालांकि इस वक्त हमारे संक्रमित होने की सम्भावना भी काफी ज्यादा है। इसके लिए हम अपना पूरा ख्याल रखते हैं।

कोविड-19 वैक्सीन जरूरी:

अब माधुरी सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को कोविड-19 का टीका लेने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने बताया काफी कठिन दौर बीतने के बाद अब हम लोगों के बीच में कोविड-19 का टीका उपलब्ध है ।यह सुरक्षित है तथा कई स्तरों से प्रमाणित है । सरकार द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध अभियान के तहत आने वाले लाभुकों को वैक्सीन जरूर लेनी चाहिए। ताकि संक्रमण की चेन टूट सके और हम लोग कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकें।

Check Also

डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया निरीक्षण 

🔊 Listen to this डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया …