Breaking News

DARBHANGA ;- 9 सूत्री माँगो को लेकर कला, संस्कृति मंत्री से मिला मैथिली फिल्म अकादमी का शिष्टमण्डल

9 सूत्री माँगो को लेकर कला, संस्कृति मंत्री से मिला मैथिली फिल्म अकादमी का शिष्टमण्डल

बिहार विकास निगम की बढ़ेगी गतिविधि-मंत्री

मिथिलाक्षेत्र के कलाकारों को मिलेगा समुचित अवसर

दरभंगा: बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम की सुधरेगी सेहत जल्द ही इसके लिए बनेगी योजना।उक्त बातें बिहार सरकार के कला- संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने रविवार को एक दिवसीय दौड़े के क्रम में दरभंगा परिसदन में मैथिली फिल्म अकादमी,दरभंगा के एक शिष्टमण्डल से वार्ता के क्रम में कही। उन्होंने फिल्म विकास निगम के गतिविधियों को बढाने का अस्वासन देते हुए सरकारी महोत्सवों में मिथिला क्षेत्र के लोक कलाकारों को समुचित अवसर देने की मांग पर कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण वर्तमान समय में सभी कार्यक्रम रद्द किए गये हैं लेकिन स्थिति सामान्य होते ही इस पर अमल किया जाएगा। जब कि कुछ मांगो पर मैथिली फिल्म अकादमी को प्रारूप बनाकर देने को कहा गया।
मैथिली फिल्म अकादमी,दरभंगा ने 9 सूत्री मांगो को मंत्री आलोक रंजन के समक्ष रखा।
जिसमें बिहार राज्य फिल्म विकास एंव वित्त निगम की गतिविधियों को बढाते हुए क्षेत्रीय भाषा के कलाकार और फिल्म निर्माण को बल देने,बिहार में फिल्म सेंसर बोर्ड की शाखा खोलने,कलाकारों को पेंशन सम्मान योजना से जोड़ने,बिहार में प्रमंडल स्तर पर फिल्म क्लब का निर्माण करने,मिथिला क्षेत्र में फिल्म सिटी का निर्माण करने,सभी जिला मुख्यालय में मुक्ताकाश मंच का निर्माण कराने,बिहार के प्रमंडलीय मुख्यालयों में संस्कृति कम्पलेक्स (कला भवन) का निर्माण करने,सरकारी महोत्सवों में मिथिला क्षेत्र के लोक कलाकारो को भी अवसर देने सहित अन्य माँगे शामिल है।शिष्टमण्डल के रूप में संयोजक शशि मोहन भारद्वाज और दीपक कुमार झा आदि शामिल थे।

Check Also

डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया निरीक्षण 

🔊 Listen to this डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया …