डॉक्टर मशकूर अहमद उस्मानी उठाएंगे स्कूल हादसे में घायल हुई बच्ची की सम्पूर्ण शिक्षा का ख़र्चा। बच्ची से कहा पढो जितना चाहो!
बीते दिनों जाले उत्क्रमित ब्राह्मण टोली में करेंट लगने से चंचल नाम की बच्ची का देहांत हो गया था। आज जाले से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी बच्ची के पिता भरत झा से मिले और गहरी संवेदना व्यक्त की। चंचल के पिता ने बताया कि चंचल को बचाने के क्रम में उसकी छोटी पुत्री अंजली को भी करेंट का झटका लगा है।
बच्ची से मिलने और बातचीत करने के बाद डॉ०मस्कूर साहब ने बच्ची के माता पिता से ये वादा किया है कि अंजली जहां तक पढ़ेगी उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा, अंजली से बातचीत के दौरान जब मस्कूर साहब ने पूछा कि वह क्या बनना चाहती है तो वो बोली कि मास्टर बनेगें तो तुरंत मस्कूर साहब ने बच्ची की बात पर हामी भरी और हौसला बढ़ाते हुए कहा कि तुम पढ़ो और तुम्हारे पढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी है और उन्होंने पंचायत समिति अजय झा से कहा कि कल इस बच्ची का नामंकन किसी कान्वेंट स्कूल में करवाइए और और जो भी खर्च आये हमे बताईये।
इसी क्रम में मशकूर उस्मानी करेंट की चपेट में आये बेलदार महल्ले के 6 बच्चों को भी देखने गए। सब बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि हम लोगों के बच्चे का सही इलाज नही हो पा रहा है और न ही मंत्री जीवेश जी इन्हें देखने आए हैं वो सिर्फ एक ही जगह गए थे। तभी मस्कूर उस्मानी साहब ने कहा कि जितने भी बच्चे करेंट की चपेट में आये थे उन सब को अभी किसी बढ़िया प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाइये और अच्छे से इलाज करवाये जो भी खर्च होगा वो हम देंगे।
आखिरी में मस्कूर साहब ने कहा की जहां तक हमसे होगा हम करेंगे आपलोगों की मदद करेंगे और कहा कि जो भी दोषी है वो बख़्शा नही जाएगा। स्कूल के सर्वेक्षण करने से पता चला है कि स्कूल की हालत बहुत ही बदतर है। लम्बे समय से शिक्षा और उसकी व्यवस्था पर कोई काम नहीं किया गया है। हमारे बच्चे जर्जर इमारतों और ख़राब व्यवस्था में पढ़ने को मजबूर हैं। सरकार केवल वोट लेती है पर विकास के नाम ओर ग़रीबो को उल्लू बनाती है। उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवास करती है।
उस्मानी जी ने कहा कि जाले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमने लगातार यूँही सवाल नहीं किए है। काश अगर सरकार ने थोड़ा ध्यान दिया होता तो हमारे बीच माध्यमिक विद्यालय जाले की वर्ग २ की छात्रा चंचला कुमारी (पिता भरत झा) के साथ ऐसा हादसा ना हुआ होता। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री जी तो खन्नन माफियाओं के साथ पैसे बनाने में व्यस्त है और क्षेत्र में बच्चे मर रहे है। कहाँ है सरकार और उसके मंत्री जिन्हें नन्हे मासूम के लाशों की परवाह तक नहीं है।
क्षेत्र के इस दौरे में मस्कूर अहमद उस्मानी साहब के साथ जाले कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैख अख्तर हुसैन जालवी, शरीफुर रहमान, मनव्वर बेग, शमशाद खान, इफ्तेखार अहमद, फैसल शैख, फैजयाब रहमान आदि उपस्थित थे।