बिहार में बढ़ते अपराध पर भाकपा(माले) ने निकाला प्रतिवाद मार्च
बजंरग दल के गुंडागर्दी का परिणाम हैं बेनीपट्टी जनसंहार- बैद्यनाथ यादव
दलित महिला के साथ किये दुर्व्यवहार पर हो सिमरी थानाध्यक्ष पर हो दलित- महिला उत्पीड़न का मुकदमा- अभिषेक कुमार
दरभंगा भाकपा(माले) दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले
मधुबनी जनसंहार, बन्द के दौरान आंदोलनकारियों के साथ सिमरी थानाध्यक्ष के दुर्व्यवहार व जाम कर्ता पर हुए मुकदमा, बांका में पुलिस हाजत में सिंचाई विभाग के कर्मी की हत्या, खराजपुर में शराब कारोबारियों को शराब कारोबार करने से रोकने की वजह से मरे पवन मिश्रा के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा देने, अशोक पेपर मिल थानकाण्ड संख्या 49/21 मो आले के हत्यारों की गिरफ्तारी आदि मांगों को लेकर लहेरियासराय क्लब गेट से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, वरिष्ठ नेता आर0 के0 सहनी, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद आदि ने किया। प्रतिवाद मार्च क्लब गेट से शुरू होकर समाहरणालय, लहेरियासराय टॉवर, लोहिया चौक होते हुए कमिशनरी गेट पर आकर प्रतिवाद सभा मे तब्दील हो गया। शिवन यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बेनीपट्टी के मोहम्मदपुर में छोटे से विवाद को ग्रामीणों के स्तर पर हल हो जाने के बाद दूसरे जगहों से बजरंग दल के गुंडों ने जुट कर ग्रामीणों पर हमला कर जनसंहार किया जिसमें 4 लोगों की जान गई क़ई घायल हैं। विवाद की जानकारी होने के बाद भी बेनीपट्टी थानाध्यक्ष ने बजरंग दल के अपराधियों को उत्पात मचाने की छूट दिए रखा। हम मांग करते हैं कि तमाम अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो, घटना की न्यायिक जांच हो, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को निलंबित व पीड़ित परिवार को 20-20 लाख की मुआवजा की मांग करते हैं। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि भारत बंद के दिन सिमरी थानाध्यक्ष ने दलित महिला व भाकपा(माले) अंचल सचिव सुरेंद्र पासवान के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया और उल्टे आंदोलन कारियों पर मुकदमा कर दिया गया। हम मांग करते हैं कि सिमरी थानाध्यक्ष पर दलित महिला उत्पीडन का मुकदमा दर्ज हो। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता आर0 के0 सहनी ने कहा कि नीतीश राज में पुलिस बेलगाम हो गई हैं। इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि चन्दनपट्टी में मो आले के हत्यारों को गिरफ्तार करने में पुलिस निष्क्रिय बनी हुई हैं। सभा को ऐक्टू जिला उपाध्यक्ष रामनारायण पासवान, डॉ उमेश प्रसाद, विनोद सिंह, ललन पासवान, देवेंद्र कुमार, अवधेश सिंह, पप्पू पासवान, कामेश्वर पासवान, पंचायत समिति सदस्य मदन मंडल, आइसा जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार कर्ण, हरिश्चन्द पासवान आदि ने शिरकत किया।