Breaking News

मधुबनी सीसीसी तथा डीसीएचसी में कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या 62

 

 

जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 300 के पार, संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

सीसीसी तथा डीसीएचसी में कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या 62
जिले में 55 सत्र स्थलों पर शुरू हुआ टीकाकरण

मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गत वर्ष की तुलना में इस बार रफ्तार काफी तेज रहने के बाद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं। हालांकि लोग मास्क पहनने की तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन प्रति ज्यादा जागरूक हुए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 352 हो गई है वहीं दूसरी ओर टीकाकरण जोर शोर से किया जा रहा है। जिले में अब तक 2 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.के विश्वकर्मा ने बताया शनिवार को जिले के 55 सत्र स्थलों पर टीकाकरण शुरू किया गया। जिले को 800 वैक्सीन वायल उपलब्ध करायी गयी है। देर शाम और वैक्सीन आने की उम्मीद है। हालांकि टीका लक्ष्य के अनुरूप नहीं मिल पा रहा है। फिर भी सीमित साधन में जहां संक्रमित की संख्या अधिक है वहां प्राथमिकता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराया जा रहा है।

2 दिनों में तेजी से फैला है कोरोना:
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 15 अप्रैल को 55 तथा 16 अप्रैल को 110 कोरोना के मरीज मिले हैं जो जिले में 2 दिनों में अभी तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। वहीं 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक सक्रिय मामलों (एक्टिव केस) की संख्या 352 हो गई है। जिले में 2 अप्रैल को 6, 3 अप्रैल को 4, 4 अप्रैल को 4, 5 अप्रैल को 11, 6 अप्रैल को 12, 7 अप्रैल को 10, 8 अप्रैल को 12, 9 अप्रैल को 9,10 अप्रैल को 28 11 अप्रैल को 5, 12 अप्रैल को 50, 13 अप्रैल को 36, 14 अप्रैल को 2, 15 अप्रैल को 55 16 अप्रैल को 110 । कुल 352 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

जिले में 2.7 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया शनिवार को जिले में 55 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया गया। जिले को 800 वैक्सीन वाइल प्राप्त हुई है। देर शाम और वैक्सीन आने की उम्मीद है। वहीं जिले में अब तक 2 लाख 7 हजार 217 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें 16,005 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,11,845 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज, 8,810 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 3,947 फ्रंटलाइन वर्कर को सेकंड डोज, 1,14,253 लोग जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं को प्रथम डोज, 8445 को सेकंड डोज तथा 45 से 59 वर्ष के 41,345 लोगों को प्रथम डोज,2,567 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है।

सीसीसी तथा डीसीएचसी में कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या 50:
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कोविड केयर सेंटर रामपट्टी तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर रामपट्टी में भर्ती मरीजों की संख्या 50 हैं। जहां विभाग द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर टाइप डी 10 उपलब्ध कराया गया है तथा ऑक्सीजन सिलेंडर बी 50 उपलब्ध कराया गया है। साथ ही 6 वेंटीलेटर उपलब्ध कराया गया है। जिसमें चार वेंटिलेटर कार्यरत है एवं 10 बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। वहीं कोविड केयर सेंटर झंझारपुर में भर्ती मरीज की संख्या 12 है जहां जंबो साइज 15 सिलेंडर तथा 26 छोटा बी टाईप सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। कोविड-19 केयर सेंटर जयनगर में ऑक्सीजन सिलेंडर टाइप डी 25 तथा टाइप बी 41 सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है।

Check Also

डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया निरीक्षण 

🔊 Listen to this डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया …