कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों तथा एएनएम की गई प्रतिनियुक्ति
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 488
जिले में 2.19 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
मधुबनी जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि रविवार को 3 अंकों से कम रही पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिला में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या इस महीने 488 हो गई है। इधर स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अब कोरोना के अति गंभीर मरीज के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बीएमएसआईसीएल से की गई है वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या बढ़ाई जा रही है| प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों तथा एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गई है। दूसरी ओर जिले में अब तक 2.19 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों तथा एएनएम की गई प्रतिनियुक्ति:
जिले में कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों तथा एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गई है | डॉ.त्रिवेश गोईत आयुष चिकित्सक आरबीएसके प्रा. स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी, डॉ मनोज कुमार मिश्र आयुष चि. आरबीएसके प्रा. स्वास्थ्य केंद्र लौकही, डॉ. अब्दुल मलिक आयुष चि. आरबीएसके प्रा. स्वास्थ्य केंद्र खुटौना,डॉ. उमेश कुमार आयुष चिकित्सक आरबीएसके प्रा. स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर, कुमारी वंदना सिन्हा एएनएम प्रा. स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी, अनुराधा कुमारी एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाडी, सुमन कुमारी एएनएम प्रा. स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी, नीलू कुमारी प्रा. स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी, नीलम कुमारी एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी, पल्लवी चौधरी एएनएम प्रा.स्वास्थ्य केंद्र लखनौर, राधा कुमारी एएनएम प्रा. स्वास्थ्य केंद्र लखनौर, सुनीता कुमारी एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखनौर, डॉ रामविलास यादव चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर,डॉ. अमित कुमार सौरभ चि. पदाधिकारी प्रा.स्वास्थ्य केंद्र पंडौल, डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह आयुष चिकित्सक आरबीएसके प्रा. स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, डॉ. देव कुमार निराला आयुष चिकित्सक आरबीएसके प्रा. स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, डॉ. श्याम कुमार आयुष चिकित्सक प्रा. स्वास्थ्य केंद्र खुटौना, रूबी कुमारी एएनएम आरबीएसके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटौना, कविता कुमारी एएनएम आरबीएसके प्रा. स्वास्थ्य केंद्र बाबूबारही, मोहम्मद एनायतुल्लाह फार्मासिस्ट आरबीएसके प्रा.स्वास्थ्य केंद्र खुटौना, अजय कुमार फार्मासिस्ट आरबीएसके प्रा. स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी, सुशीला कुमारी जीएनएम प्रा. स्वास्थ्य केंद्र खजौली,रेखा कुमारी जीएनएम प्रा. स्वास्थ्य खजौली, विभा कुमारी जीएनएम प्रा. स्वास्थ्य केंद्र खजौली, कुमारी कालिंदी एएनएम प्रा. स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही, उर्मिला थर प्रा. स्वास्थ्य केंद्र बाबूबारही, ललिता कुमारी जीएनएम प्रा. स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही, कृष्णा कुमारी एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही|
कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर हुई 488:
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 15 अप्रैल को 55 तथा 16 अप्रैल को 110 कोरोना के मरीज मिले हैं जो जिले में 2 दिनों में अभी तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक एक्टिव केस की संख्या 352 हो गई है। जिले में 2 अप्रैल को 6, अप्रैल को 4, 4 अप्रैल को 4, 5 अप्रैल को 11, 6 अप्रैल को 12, 7 अप्रैल को 10, 8 अप्रैल को 12, 9 अप्रैल को 9,10 अप्रैल को 28 11 अप्रैल को 5, 12 अप्रैल को 50, 13 अप्रैल को 36, 14 अप्रैल को 2, 15 अप्रैल को 55 16 अप्रैल को 110, 17 अप्रैल 114,18अप्रैल 67| इस तरह कुल 488 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं। जिले में अब तक 8083 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिसमें 7592 मरीज अब तक ठीक हुए है।
जिले में 2.19 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया शनिवार को जिले में 58 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया गया जिले को 800 वैक्सीन वाइल प्राप्त हुई है| वहीं जिले में अब तक 2 लाख 19 हजार 871 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है जिसमें 16,029 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,11,899 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज, 8,948 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 4,082 फ्रंटलाइन वर्कर को सेकंड डोज, 1,18,471 लोग जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं को प्रथम डोज, 11,195 को सेकंड डोज तथा 45 से 59 वर्ष के 45,729 लोगों को प्रथम डोज,3,491 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है।