दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट विधि महाविद्यालय दरभंगा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय इकाई द्वारा मे आई हेल्प यू का काउंटर लगाया गया इसकी अध्यक्षता अमित कुमार यादव एवं नवनीत रंजन के द्वारा किया गया।

इस अभियान के तहत जितने छात्र-छात्राएं जो द्वितीय वर्ष के नामांकन हेतु महाविद्यालय में आए थे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी फॉर्म भरने अथवा फॉर्म भरने में कोई असुविधा हो रही थी उनका सहयोग तत्परता के साथ किया गया इस मौके पर महाविद्यालय अध्यक्ष राकेश साह स्वर्णकार ने कहा जिस प्रकार यहां महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष के नामांकन हेतु को विशेष काउंटर की व्यवस्था नहीं है जिस कारण छात्र-छात्राओं को काफी समस्या और मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है छात्रों कि असुविधा अद्विता को नजर में रखते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा की अगर महाविद्यालय की ओर से किसी प्रकार की असुविधा हो रही है हमारा संगठन छात्र छात्राओं के सहयोग अकेली हमेशा अग्रसर रहता आया है और आगे भी रहेगा…
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी सुमित सिंह जी भी छात्र-छात्राओं को सहयोग करते करते नजर आए और उन्होंने कहा महाविद्यालय की विकास एवं छात्रों के कल्याण हेतु विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के हित के लिएखड़ी रही है और खड़ी रहेगी इस मौके पर उपस्थित थे महाविद्यालय के पूर्व कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, बाबुल कश्यप आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे
दरभंगा news24live..
ajitkumarsdbg@gmail.com
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal