सीएम साइंस कॉलेज के इतिहास में अविस्मरणीय रहेगा रतन बाबू का योगदान : प्रधानाचार्य
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो रतन कुमार चौधरी के असामयिक निधन पर सीएम साइंस कॉलेज परिवार की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने कहा कि एक शोध प्रज्ञ शिक्षक एवं कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के रूप में वे हमेशा जीवंत बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपने शिक्षण कार्यकाल के सर्वाधिक करीब दो दशक तक एक शिक्षक के रूप में महाविद्यालय को दी गई उनकी सेवा के साथ-साथ उनके आइक्यूएसी समन्वयक रहते हुए नैक के दूसरे चरण के मूल्यांकन में कॉलेज को मिला एक ग्रेड का कीर्तिमान महाविद्यालय के इतिहास में हमेशा अविस्मरणीय बना रहेगा।
महाविद्यालय के बर्सर सह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार झा ने उनके निधन को अपूर्णीय व्यक्तिगत, शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षति बताया। पूर्व विधान पार्षद एवं महाविद्यालय के रसायन विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि एक योग्य शिक्षक एवं पदाधिकारी के रूप में उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी। उनके निधन पर महाविद्यालय के गणित विभागाध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र झा, वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार झा, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र झा, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ आरती कुमारी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ गिरीन्द्र मोहन मिश्र, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ डीपी साह, मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार झा, डॉ अजय कुमार ठाकुर, डॉ सुजीत कुमार झा, डॉ निधि झा, आइक्यूएसी सहायक प्रवीण कुमार झा, प्रधान सहायक कृष्ण कुमार चौधरी, शिवशंकर झा, रोहित कुमार झा, उमेश कुमार ठाकुर, प्रणव आनंद, चेतकर झा, राधेश्याम झा, अनुपम कुमार झा आदि ने भी शोक संवेदना जताई।