अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा जिला मे चलाया गया मिशन आरोग्य रक्षक अभियान…
दरभंगा
जिले के शास्त्री चौक,स्टेशन चौक,हनुमान मंदिर चौक सहित विभिन्न जगहों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड के दूसरे कहर के दौरान फैली हुई नकारात्मक माहौल को कम करने हेतु राज्यव्यापी इस अभियान में लोगों के बीच जाकर कोविड सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए अलग अलग टोली द्वारा अलग अलग स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए सेनिटाइज करके आक्सीमीटर से जांचोपरांत मास्क एवं औषधियों का वितरण किया।
मौके पर मौजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक सुमित सिंह लोगों को जागरूक करते हुए कोविड से निपटने के उपाय एवं औषधियों के प्रयोग में बरतने वाले सावधानियों की जानकारी दे रहे थे।
वही सीएम कालेज छात्र संघ अध्यक्ष कौशल कुमार लोगों का आक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल जांच कर रहे थे
वहीसीएम कालेज अध्यक्ष आनंद कुमार लोगों का थर्मल स्क्रेनर से टेम्परेचर माप कर रहे थे
वही मास्क वितरण अंकित कुमार रवि एवं पप्पू गुप्ता कर रहे थे दूसरी टीम में
सावन कुमार थर्मल स्कैनर से ताप मापन कर रहे थे।
विकास कुमार आक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल जांच रहे थे।
ज्योति कृष्ण झा एवं विभाग संगठन मंत्री हेमन्त मिश्रा सेनिटाइज करते हुए मास्क वितरण कर रहे थे।
बता दें कि आगामी सात जून तक अभाविप जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग मिशन आरोग्य रक्षक टीम जो बना है उनके माध्यम से कोविड 19 दूसरी लहर के दौरान बने नाकारात्मक माहौल को समाप्त कर सकारात्मक सोच से वैक्सीनेशन कराने हेतु लोगों को प्रेरित करने का कार्य करेंगे।