कोविड टीकाकरण के लिए अलख जगा रहे हेल्थ मैनेजर रेवती रमण सिन्हा
•लोगों को वैक्सीनेशन की दी गई जानकारी का मिल रहा सकारात्मक परिणाम
•सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण को ले जुटती लोगों की भीड़
•टीकाकरण के बाद ममता, रीना, अफरोज़ ने कहा- शुक्रिया मैनेजर साहब
दरभंगा कुछ माह पूर्व टीकाकरण को लेकर सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सन्नाटा पसरा था। इक्का- दुक्का लोग ही कोरोना से बचाव का डोज़ लेने के लिए यहां पहुंचते थे। वह भी कई तरह की भ्रांतियों को लेकर सहमे हुए थे। इसी बीच पीएचसी में कार्यरत हेल्थ मैनेजर रेवती रमण कोरोना टीकाकरण के लिए अलख जगाने का बीड़ा उठाया। सदर पीएचसी में इलाज व टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की महत्ता बताई। धीरे धीरे इसका असर दिखने लगा। लिहाजा आज के दिन हेल्थ मैनेजर व सहयोगियों की मदद से सदर पीएचसी में टीकाकरण को लेकर लोगों की अपार भीड़ जुटती है। अब स्थिति यह है कि लोगों को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। सकारात्मक परिणाम सामने आने पर हेल्थ मैनेजर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा वह आगे भी इस अभियान से जुड़कर टीकाकरण को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देंगे, ताकि सरकार के दिए गए छह करोड़ लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। बताया इसमें अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का भी बहुत योगदान रहा है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
लोगों के बीच गलत धारणाओं को मिटाने में मिली सफलता:
रेवती रमन ने कहा शुरुआत के दिनों में टीकाकरण को लेकर लोग अधिक उत्सुक नहीं थे। इस कारण बहुत कम लोग टीकाकरण के लिए सदर पीएचसी व अन्य सत्र स्थलों पर पहुंचते थे। बताया जब उनसे बात की गई तो लोगों का कहना था कि टीकाकरण से अन्य बीमारियों का खतरा है। कई ने बताया कि वैक्सीन का डोज़ लेने पर उनकी मौत भी हो सकती है। हेल्थ मैनेजर ने कहा लोगों की गलत बात सुनकर हतप्रभ रह गए। लिहाजा जो उनसे बात की गई। उनके बीच गलत अवधारणाओं को समाप्त करने की पहल की गई। उनको समझाया गया कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है। बताया कि वह खुद व उनका परिवार टीका ले चुका। अभी तक वह बिल्कुल स्वस्थ्य है। इस प्रकार लोगों को सही बात बताई गई। परिणामस्वरूप अब टीकाकरण में लोगों की अभिरुचि बढ़ी है। जिला अधिकारी डॉ एसएम त्यागराजन के निर्देश से इस काम में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा आशा, एएनएम एवं अन्य विभागों के कर्मियों का सहयोग प्राप्त किया। इसे लेकर बैठक आयोजित की गई। सभी के समेकित प्रयास से लोगों के बीच फैले अफवाहों को दूर करने में सफलता मिली। अब एक दूसरे को देखकर लोग टीका लेना चाहते हैं । जब तक कोरोना टीकाकरण का का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं किया जा जाएगा, तब तक लोगों के बीच जागृति पैदा करना जरूरी है। खासकर गांवों मैं लोगों को टीकाकरण के महत्त्व को बताना जरूरी है। हेल्थ मैनेजर ने कहा खुशी की बात यह है कि लेकिन धीरे- धीरे गांव के लोग भी टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
एक दूसरे को देखकर टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर ले रहे हिस्सा:
अधिक से अधिक टीकाकरण को लेकर हेल्थ मैनेजर का प्रयास रंग ला रहा है। सदर प्रखंड के कबीरचक, छपकी एवं आसपास के गांवों के लोग टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। सदर प्रखंड के कबीरचक की ममता, छपकी गांव की रीना एवं पासवान चौक के रहने वाले अफरोज ने हेल्थ मैनेजर के कहने पर पूरे परिवार सहित टीका लिया। किसी प्रकार की शारीरिक समस्या नहीं होने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने हेल्थ मैनेजर रेवती रमन को शुक्रिया अदा किया। बताया कि उनके कहने पर ही इन लोगों ने टीका लिया। टीका की दोनों डोज़ लेने के बाद स्वस्थ व सामान्य ज़िंदगी जी रहे। अब यही लोग आमजन को भी भ्रांतियों से दूर रहकर टीका लेने की बा बात कह रहे हैं।