MSU द्वारा एम्स निर्माण को लेकर ‘ घर घर से ईंट लाएंगे एम्स बनाएंगे ‘ मुहिम के तहत कर्पूरी चौक पर “सद्बुद्धि यज्ञ” का आयोजन अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में किया गया । जहाँ स्थानीय युवाओ ने मंत्रोच्चार के साथ अपना प्रतिकार किया ।
सद्बुद्धि यज्ञ को संबोधित करते हुए अभिषेक कुमार झा ने कहा कि – सरकार की घोषणा , वाहवाही , अखबारबाजी – ढकोसलाबाजी से दूर दरभंगा एम्स हेतु ईंट एकत्र कर एक जागरूकता का जिम्मा मिथिला के सबसे बड़े संगठन MSU ने एक अभियान के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार को जगाने के उद्देश्य से एक लड़ाई लड़ने की रुख अख्तियार किया है । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बनाए जाने को मंजूरी देकर बिहार के लोगों को तोहफा दिया था। मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद ही बिहार में पटना के बाद दूसरा AIIMS बनने का रास्ता साफ हो गया था। बताया गया दरभंगा एम्स 750 बेड का होगा और इसे बनाने में 1264 करोड़ रुपए खर्च होंगे। AIIMS में अगल अलग Faculty और Non-Faculty पोस्टों पर लगभग 3000 लोगों को सीधे तौर पर नौकरी मिलेगी. इसके अलावा, नए एम्स के आसपास बनने वाले शॉपिंग सेंटर, कैन्टीन जैसी सुविधाओं और सेवाओं के चलते बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।
दरभंगा एम्स का घोषणा हो गया है परंतु लंबे समय बाद भी शिलान्यास अभी तक क्यों नही ? सरकार, नेता और पार्टीयां बार बार घोषणाएं करती है लेकिन अबतक कोई अपडेट नहीं है। इसलिए MSU ने तय किया कि अब खुद जनता दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेगी। बार-बार घोषणा के बाद भी जब दरभंगा में एम्स का शिलान्यास नहीं हो पाया तो अब इन्होंने अब अपने स्तर पर से जनता की मदद-सहयोग से ही शिलान्यास करने का एलान कर दिया।मौके पर पंडित के रूप में चंदन चौधरी यजमान के रुप मे अमन पांडेय अविनाश कुमार , गोविंद झा ,आदित्य मिश्रा ,अमन पांडेय ,अर्जुन कुमार ,अविनाश कुमार मिश्रा ,नीरज भारद्वाज ,जनार्धन मिश्रा, शिवशंकर मैथिल ।
अभिषेक कुमार झा
पूर्व अध्यक्ष(MSU)