खुटौना / एस एस बी के 18 वी वटालियन राजनगर के लौकहा कैम्प प्रभारी मृत्युज्य कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पिलर संख्या 247 भारतीय क्षेत्र में नजदीकी गाव डुबर बौना के पास स्पेशल नाका लगाकर शराब तस्कर के इन्तजार में थे।

ऐन मौके पर नेपाल के ओर से कुछ व्यक्ति अपने सर पर जूट के बोड़ा लेकर आ रहा था। जब एस एस बी जवान को देखते ही बोड़ी छोड़ कर कोहरा का लाभ उठाकर नेपाल क्षेत्र में भाग गया। बोड़ीयों की तलाशी लेने पर 420 बोतल नेपाल र्निमित देशी शराब पाया गया। जिसे जप्त कर लौकहा कैम्प लाया गया।
दरभंगा news 24 live एडिटर Ajit 9097031527…
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal