विधान सभा उप निर्वाचन को लेकर निर्वाचन एजेंटों के साथ हुई बैठक

विधान सभा उप निर्वाचन को लेकर निर्वाचन एजेंटों के साथ हुई बैठक
ईवीएम का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम.की अध्यक्षता में सामान्य प्रेक्षक प्रशांत नायर, पुलिस प्रेक्षक श्री बिनोद कुमार तोमर की उपस्थिति में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में राजनैतिक दलों के साथ 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर 78- कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों के निर्वाचन एजेंटों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान ई.वी.एम. का द्वितीय रेण्डमाईजेशन भी किया गया।
बैठक में अभ्यर्थियों के निर्वाचन एजेंटों चुनाव प्रचार हेतु वाहन एवं कार्यक्रमों के अनुमति के लिए बनाए गए सिंगल विंडो सिस्टम को और सुविधाजनक बनाने की मांग की साथ ही समस्तीपुर एवं खगड़िया जिला के सीमावर्ती मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखने का आग्रह किया। गौरतलब है कि मतदान केंद्र संख्या 207, 207 (क), 141, 142, 143, 143 (क), 144, 145, 147, 208, 209, 209 (क), 256 एवं 256 (क) सीमावर्ती मतदान केंद्र हैं
बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा द्वारा ई.वी.एम. का द्वितीय रेण्डामईजेशन अभ्यर्थियों के निर्वाचन एजेंटों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर किया गया। 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 310 मतदान केन्द्रों के लिए 40 प्रतिशत् बी.यू. एवं सी.यू. तथा 50 प्रतिशत् वी.वी.पैट सुरक्षित रखते हुए 434 बी.यू., 434 सी.यू. एवं 465 वी.वी.पैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन 9 अक्टूबर 2021 को किया गया था।
आज 310 मतदान केंद्रों के लिए 310 बीयू, 310 सीयू एवं 310 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन कर मतदान केंद्रों के लिए आवंटित कर दिया गया है। साथ ही अवशेष बीयू,सीयू एवं वीवीपैट को सुरक्षित रखा गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, 78- कुशेश्वरस्थान(अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी- सह- अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल संजीव कुमार कापर, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार उपस्थित थे।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …