अब ग्रामीण इलाकों में भी 12 घण्टे दिया जा रहा कोरोना वेक्सीन

अब ग्रामीण इलाकों में भी 12 घण्टे दिया जा रहा कोरोना वेक्सीन

•केयर इंडिया द्वारा संचालित किया जा रहा 9 टू 9 वैक्सीनेशन सेंटर
•दूसरे डोज की है विशेष व्यवस्था
•प्रखण्ड के 17 टीकाकरण केन्द्रों पर 9 टू 9 तक टीकाकरण की सुविधा
•ज़िला में अब तक करीब 25 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

दरभंगा जिले के अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का डोज देने के लिए विभागीय प्रयास तेज कर दिया गया है। इसे लेकर विभिन्न सत्र स्थानों पर सुबह 9.00 से शाम 9:00 बजे तक लोगों को पहला व दूसरा डोज दिए जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे अधिक लोग लाभान्वित हो रहे। वहीं दूसरी ओर टीकाकरण का समय बढ़ने से टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ भाड़ की संभावना भी कम हो गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर ए. के. मिश्रा ने बताया विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार जिला में कोरोना वेक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना से रक्षा के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। इसीलिए सभी लोगों को टीकाकरण का संपूर्ण डोज़ देने को लेकर कार्यवाही की जा रही है। दरभंगा जिले के विभिन्न प्रखण्डों के 17 टीकाकरण केन्द्रों पर प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक टीकाकरण दिया जा रहा है। डीआईओ ने बताया अब तक करीब 25 लाख लोगों को टीका का डोज़ दिया गया है.

इन केंद्रों पर 12 घण्टे टीकाकरण की सुविधा:

टीकाकरण महा अभियान के अन्तर्गत दरभंगा जिला में बुजूर्गों, महिलाओं एवं काम-काजी लोगों के लिए विशेष सुविधाएँ के तहत  सिंहवाड़ा प्रखण्ड के 10+2 केदारनाथ स्कूल, सतीघाट प्रखण्ड के पुरानी भवन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सतीघाट प्रखण्ड परिसर, तारडीह प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुर्श मदियामी, जाले प्रखण्ड के हेल्थ वैलनेस सेन्टर, कमतौल, हायाघाट प्रखण्ड के +2 ललितेश्वर मधुसूदन उच्च विद्यालय, आनन्दपुर, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के नगर पंचायत भवन, कुशेश्वरस्थान, केवटी प्रखण्ड के हेल्थ वैलनेस सेन्टर, खिरमा, किरतपुर प्रखण्ड के मध्य विद्यालय किरतपुर, बहादुरपुर प्रखण्ड के पंचायत सचिवालय भवन, बहादुरपुर, बिरौल प्रखण्ड के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एन.यू.एच.एम.), बिरौल, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के एच.एस.सी, नारी, सदर प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बाजार समिति, मनीगाछी प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय प्रखण्ड मुख्यालय मनीगाछी, घनश्यामपुर प्रखण्ड के बी.आर.सी., पुनहद, बहेड़ी प्रखण्ड के गंगदाह पंचायत भवन तथा बेनीपुर प्रखण्ड के कर्पूरी भवन बेनीपुर में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।

केयर इंडिया कर रहा सहयोग :-
जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया कि 9 टू 9 के सफल संचालन के लिए केयर इंडिया तकनीकी सहयोग दे रहा है। जिसमें वेरिफायर की भी मौजूदगी रहेगी। केयर के कर्मी लोगों को टीका के लिए प्रेरित भी करेंगे।

जिले में अब तक 25.62 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:

जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ. ए के मिश्रा ने बताया जिले में अब तक 25 लाख 62 हजार 197 लोगों का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 19,47,785 लोगों को प्रथम डोज व 6,14,412 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. जिसमें 11,51,523 पुरुष एवं 14,10,098 महिला को टीकाकृत किया गया है. टीका लेने वाले में 21,99,270 लोगों को कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन 3,62,927 डोज दिया गया है. वही 18 से 44 उम्र के 14,32,742 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 5,83,841 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 5,45,614 लोगों को टीका लगाया गया है।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …