जीविका दीदियों ने शराबबंदी को लेकर निकाली जन जागरूकता रैली
दरभंगा जिला के सदर प्रखण्ड स्थित रामशल्ला गाँव में जीविका दीदियों द्वारा रविवार को शराब व शराब के धंधेबाजों के विरोध में रैली निकाल जन जागरूकता अभियान चलाया गया। रैली में लगभग 100 जीविका दीदीयों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। रैली रामशल्ला गांव से लेकर बलहा पंचायत तक निकाली गई। दीदियों ने अपने नारा में कहा कि
अब जीविका दीदी जोश में, आओ शराबी होश में,
जीविका दीदीयों ने ठाना है शराब मुक्त बिहार बनाना है।
जैसे नारे के साथ लोगों को जागरूक किया। दरभंगा में शराबबंदी को पूरी तरह से प्रभावकारी बनाने के लिए जीविका दीदी द्वारा व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जीविका दीदियों ने रैली निकाल कर लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की। जीविका दीदियों ने इस दौरान नारा बुलंद करते हुए लोगों को चेताया कि
जो पीये दारू शराब उसका उजड़ गया घर परिवार
इस तरह के नारे से शराब पीने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जन-जन तक जागरूकता फैलायी।
रैली के बाद जीविका दीदियों ने पंचायत के सार्वजनिक स्थल पर शपथ ली कि अपने गांव के लोगों को शराब नहीं पीने देंगे साथ ही सभी महिलायें अपने-अपले क्षेत्र के शराब का धंधा करने व शराब पीने वालों की जानकारी टॉल फ्री नंबर पर जानकारी देने की बात भी बतायी।
मौके पर सत्त जीविकोपार्जन योजना के यंग प्रोफेशनल दीपक, कुमार अभिनय सामुदायिक समन्वयक चंदन कुमार व सैकड़ो जीविका दीदीयाँ मौजूद थी।