पीजी थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट गड़बड़ी पर फिर विफरा एमएसयू कहा बड़ा आंदोलन होगा —
विश्वविद्यालय के द्वारा गुरुवार को पीजी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया लेकिन एक बार फिर से विश्वविद्यालय जारी होने पर काफी संख्या में छात्रों को प्रमोटेड कर दिया गया हैं 1 नंबर 2 नंबर 5 नंबर से हजारो संख्या में छात्र को प्रमोटेड और फ़ैल कर दिया गया हैं जिससे एक बार फिर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने अपना आपत्ति दिखाया हैं एमएसयू के छात्र नेता अमन सक्सेना आदित्य मिश्रा दिवाकर मिश्रा अभिषेक कुमार झा ने कहा एक बार फिर से विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने का काम किया हैं हजारों के संख्या में छात्रों को प्रमोटेड कर दिया गया किसी विषय में छात्रों को 60,70,80 नंबर तक दिया गया जबकि एक विषय में 5-10-15 नंबर दे दिया गया हैं ये कहा से सही हैं हमलोग बार बार कह रहे हैं विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज पढ़ाई लिखाई होता नहीं हैं फैकल्टी होता नहीं हैं कोर्स कम्पलीट किया नहीं जाता हैं सिलेबस पूरा नहीं किया जाता हैं छात्र जैसे तैसे पढ़ाई पूरा कर परीक्षा में शामिल होते हैं और छात्रों को रिजल्ट फ़ैल प्रमोटेड कर दिया जाता हैं ये कहा से उचित हैं मिथिला विश्वविद्यालय आज डिग्री बांटने का विश्वविद्यालय बन चूका हैं अगर विश्वविद्यालय का काम सिर्फ डिग्री ही बांटना हैं तो सही से डिग्री बांटे मिथिला विश्वविद्यालय का कोई अधिकार नहीं बनता हैं की वो छात्रों को फ़ैल प्रमोटेड करें फ़ैल प्रमोटेड और कम नंबर देने का कारण भी विश्वविद्यालय की एक साजिस हैं जिससे स्क्रूटिनी के नाम पर हजारों छात्रों से विश्वविद्यालय लाखों रुपया वसूल करने का काम कर सके बिना पैरवी पैसा का स्क्रूटिनी रिजल्ट में किसी तरह का अंतर नहीं मिलता हैं और विश्वविद्यालय भर्स्ट कर्मचारी और दलाल छात्र नेताओं से मासूम छात्रों से पैसा वसूली का काम करता हैं यह एक साजिस हैं जिस कारण छात्रों कम नंबर फ़ैल और प्रमोटेड किया जा रहा हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन छात्र समाज के लिए हमेसा साथ खड़ा रहा हैं और इस रिजल्ट को लेकर भी छात्रों के साथ खड़ा रहेगा हम विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं छात्रों के कॉपी का पुनर्मूलयांकन कर फिर से रिजल्ट घोषित करें अगर छात्रों के साथ न्याय नहीं किया जाता हैं तो एक बार फिर से विश्वविद्यालय में एमएसयू बड़े आंदोलन को तैयार रहेगा जिसकी पूर्णतः जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रसास न की होगी हजारों छात्रों के साथ हमलोग विश्वविद्यालय में फिर से घुसेंगे फिर हमें रोकने वाला कोई नहीं होगा.