24 फ़रवरी को दरभंगा नगर निगम में फैली व्याप्त कुव्यस्था के खिलाफ एमएसयू करेगा आंदोलन —
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा नया साल नया दरभंगा कार्यक्रम पिछले कई महीनों से चलाया जा रहा हैं जहाँ आम लोगों का अपार समर्थन एमएसयू संगठन मिल रहा हैं इसी कार्यक्रम को आगे बृहत रूप देने के लिए 24 फ़रवरी दरभंगा नगर निगम चलो कॉल किया गया हैं दरभंगा शहर के तमाम मुद्दो को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन दरभंगा नगर निगम में आंदोलन करने जा रहा हैं संगठन के छात्र नेता व नगर निगम अध्यक्ष अमन सक्सेना छात्र नेता अभिषेक कुमार झा उदय नारायण झा अर्जुन कुमार अमित शांडिल्य उज्ज्वल मिश्रा चंदू झा जैसे सेनानियों ने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिये तैयारी करना शुरू कर दिया हैं इस बाबत छात्र नेताओं ने कहा दरभंगा शहर आज जाम जलजमाव सुखार गंदगी का केंद्र बन चूका हैं दरभंगा का एक भी वार्ड आज साफ सफाई के पैमाने पर खड़ा नहीं उतरता हैं पार्षद मेयर उप मेयर के द्वारा दरभंगा नगर निगम को लूट खसोट का अड्डा बना दिया गया हैं चारो तरफ दरभंगा में समस्या ही समस्या दिखता हैं जिसको सुनने और देखने वाला कोई नेता मौजूद नहीं हैं हमलोग आंदोलन के जरिये लोगों को जगाने का काम करेंगे लोगों के अंदर मर चुके क्रांति और आंदोलन को जिंदा करने का काम करेंगे नया साल नया दरभंगा कार्यक्रम का मकसद हैं की दरभंगा के स्वर्णिम इतिहास को फिर से वापस लाया जाए और दरभंगा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए
इस बैठक में बेनीपुर से मिथिलावादी समर्थित जिला पार्षद सागर नवदिया गोपाल चौधरी विद्याभूषण राय समेत कई लोग और भी उपस्थित रहे.