सीएम कॉलेज, दरभंगा में संचालित ‘पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान’ के छात्रों का वर्ग प्रारंभ

सीएम कॉलेज, दरभंगा में संचालित ‘पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान’ के छात्रों का वर्ग प्रारंभ

महाविद्यालय में प्रारंभ कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के सभी कोर्स रोजी- रोजगारपरक- डा फूलो पासवान

‘पहले आओ-पहले पाओ’ तर्ज पर फॉरेन ट्रेड तथा क्रिएटिव राइटिंग एण्ड ट्रांसलेशन कोर्स में नामांकन संभव- डा चौरसिया

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान क्षेत्र में प्रतिष्ठा एवं रोजी- रोजगार की अपार संभावनाएं- डा संजीव

कोर्स में नामांकित 40 छात्र- छात्राओं का सुयोग्य शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन होंगे वर्ग- डा मसरूर

सी एम कॉलेज, दरभंगा में कैरियर औरिएंटेड प्रोग्राम के तहत संचालित पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (सत्र 2021-22) में नामांकित 40 छात्र- छात्राओं का ऑनलाइन व ऑफलाइन वर्गारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान ने किया, जबकि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में छह सर्टिफिकेट कोर्सों के चीफ कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया, पुस्तकालय विज्ञान के शिक्षक डा संजीव कुमार राय, कोर्स कोऑर्डिनेटर डा मसरूर सोगरा, डा चंदा कुमारी, भारती कुमारी, मनीषा, अंजली, नीरु, अविनाश, विकी शर्मा, सन्नी, पंकज यादव व चन्द्रकान्त आदि ने अपनी बात रखी।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि पुस्तकालय से अनेकानेक लाभ होते हैं। गरीबों- पिछड़ों के बीच शिक्षा का प्रसार करने में पुस्तकालय का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने नव नामांकित छात्रों को बधाई एवं शुभकामना दी तथा महाविद्यालय में संचालित सभी 6 कोसों की चर्चा करते हुए कहा कि इन कैरियर औरिएण्टेड प्रोग्राम के सभी कोर्स रोजी- रोजगारपरक हैं। कोई भी छात्र इसमें नामांकन लेकर अपने सपनों को साकार कर सकता है।
इग्नू- समन्वयक एवं कोर्सों के चीफ कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया ने कहा कि मानव की उन्नति में सर्वोत्तम पुस्तकालयों का सर्वाधिक योगदान रहा है, जहां बुद्धि के विकास हेतु सत्प्रयास होता है। पुस्तकालय बौद्धिक प्रयोगशाला है जो नवीन ज्ञान का खोज- केन्द्र के रूप में कार्य करता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में संचालित 6 सर्टिफिकेट कोर्सों में से फॉरेन ट्रेड एवं क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन में “पहले आओ- पहले पाओ” तर्ज पर नामांकन चल रहा है, जिनमें इंटर पास कोई भी छात्र अथवा अभिभावक नामांकन ले सकते हैं। सभी कोर्सों में 40 स्थान निर्धारित हैं। नामांकन हेतु 990543 7636 नंबर पर अथवा महाविद्यालय के समान्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है।
विषय प्रवेश कराते हुए पुस्तकालय विज्ञान के शिक्षक डा संजीव कुमार राय ने कहा कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान क्षेत्र में रोजी- रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। पुस्तकालय ज्ञान- विज्ञान का अनंत भंडार होता है, जहां दुर्लभ एवं अप्राप्त्य पुस्तकें भी सुगमता से मिल जाती हैं। किसी भी शिक्षण संस्थान का सुचारु संचालन एवं समाज को सभ्य बनाने के लिए सुव्यवस्थित एवं समृद्ध पुस्तकालय आवश्यक है।
आगत अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन करते हुए कोर्स के कोऑर्डिनेटर डा मसरूर सोगरा ने बताया कि कोर्स में नामांकित सभी 40 छात्र- छात्राओं के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन वर्गों का संचालन सुयोग्य शिक्षकों के द्वारा कराया जाएगा। कार्यक्रम में 40 छात्र-छात्राओं सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन फॉरेन ट्रेड के कोऑर्डिनेटर प्रो रितिका मौर्या ने किया।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …